Mulayam Singh Yadav Death Anniversary: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam singh Yadav) की आज यानी मंगलवार (10 अक्टूबर) को पहली पुण्यतिथि है. बीते साल आज के ही दिन उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. इस अवसर पर तमाम राजनीतिक दलों के नेता उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं. सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि दी है.
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए सपा नेता मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और लिखा, 'समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 'पद्म विभूषण' श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि.'
स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया याद
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी मुलायम सिंह यादव के पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि की और कहा कि, 'समाजवादी किसान आंदोलन के माध्यम से सदैव गरीबों-मजदूरों, किसानों की लड़ाई लड़ने वाले महान नेता, पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय रक्षामंत्री, धरतीपुत्र श्रद्धेय नेताजी मा. मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ये कहा
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस अवसर पर सपा नेता को याद किया और लिखा, 'समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं पद्म विभूषण से सम्मानित उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि..'
मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई है. इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पूरा सैफई परिवार यहां इकट्ठा हुआ और नेताजी को श्रद्धाजंलि दी. वहीं देशभर में भी पार्टी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-