Ram Gopal Yadav Statement: इटावा के सैफई में मंगलवार को मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने भी पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज जिस तरह का आतंक फैला हुआ है. समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव की नीतियों पर चलकर उसके खिलाफ आवाज उठाएगी.


उन्होंने कहा कि आज जिस तरह का आतंक फैला हुआ है सभी नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को याद कर रहे हैं, हम सभी नेता जी को याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नेता जी की नीतियों पर चलकर हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएगी और उससे लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कमजोर और वंचितों को नेता जी के विचारों और संघर्षों ने सत्ता तक पहुंचाया.


श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने आए थे रामगोपाल


रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के मौके पर इटावा के सैफई पहुंचे थे. बता दें कि, आज के ही दिन बीते साल मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. रामगोपाल यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बिना नाम लिए विपक्ष पर तीखा हमला बोला. 


अखिलेश यादव ने दिया भावुक संदेश


मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी पैतृक गांव सैफई पहुंचे थे. जहां उन्होंने मुलायम यादव को श्रद्धांजलि देकर याद किया. इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्विटर पर भावुक संदेश लिखा. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जो बसते हैं दिल में लोगों के वो जाकर भी कहीं न जाते हैं आपके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि.'


ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Death Anniversary: आसान नहीं है मुलायम सिंह यादव होना, सियासी दंगल में दी धुरंधरों को पटखनी, ऐसा रहा राजनीतिक सफर