Mulayam Singh Yadav Death: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सोमवार को ही सैफई (Saifai) पहुंचा. इस दौरान नेताजी के निधन से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ दिखा. वहीं उनकी बहू और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) की भी इस वक्त आंखें नम हैं.


बहू डिपंल यादव की आंखें हैं नम 


दरअसल, मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई में उनके आवास पर सोमवार को ही पहुंच गया. इस दौरान उनकी बहु डिंपल यादव काफी भावुक दिखीं. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है. वायरल तस्वीरें नेताजी के आवास की हैं, जिसमें डिंपल यादव भावुक दिखाई दे रही हैं. वहीं एक तस्वीर में खड़ी एक महिला भी उनके साथ भावुक नजर आ रही है. जबकि दूसरी तस्वीर में कांग्रेस विधायक अराधना मोना मिश्रा के साथ दिख रही हैं. कांग्रेस विधायक डिंपल यादव को ढाढस बंधाते हुए दिखाई दे रही हैं.


यह भी पढ़ें:- Mulayam Yadav Last Rites Live: मेला ग्राउंड लाया गया नेताजी का पार्थिव शरीर, कार्यकर्ताओं के आंखों में छलके आंसू


नेता जी की झलक पाने के लिए जनसैलाब उमड़ा
डिंपल यादव के अलावा अखिलेश यादव के चचेरे भाई और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी 'फफक-फफक' कर रोते हुए दिखाई दिए. हालांकि वे एंबुलेंस के साथ ही अस्पताल से सैफई आए थे. इस दौरान एंबुलेंस से उतरते वक्त का उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. तब दो लोग उनको ढाढस बंधाते हुए भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव के भाई राम गोपाल यादव भी भावुक नजर हो गए. मीडिया से बात करते हुए वे अपने फूट-फूट कर रोते नजर आए. जिसका वीडियो सामने आया है. 


इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, "उनका निधन देश की राजनीति और गरीब हुई है. उन्होंने राजनीति में आने के बाद आम लोगों के लिए राजनीति शुरू की थी." बता दें कि नेताजी का पार्थिव शरीर सोमवार को सैफई स्थित उनके आवास लाया गया. इस दौरान घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ नजर आई.


यह भी पढ़ें:- Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब ED ने जारी किया लुकआउट नोटिस