Mulayam Singh Yadav: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सैफई (Saifai) पहुंच गया है. उनके पार्थिव शरीर को लेकर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) से निकला काफिला सैफई स्थित उनके निजी आवास पर पहुंच गया है. मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई है. इटावा और मैनपुरी से भी हजारों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए हैं. 


अपने नेताजी के पार्थिव शरीर को देखकर नम हुई समर्थकों की आंखें


अपने चहेते नेता का पार्थिव शरीर देखकर समर्थकों की आंखें नम हो गई हैं. नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए सपा कार्य़कर्ता बेकाबू हो गए हैं और उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है. कार्यकर्ताओं का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके दर्शन के लिए  आवास से करीब दो किलोमीटर दूर तक जनसैलाब उमड़ा गया है. इस बीच करहल और सैफई को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. मुलायम सिंह यादव का आज मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे.


Watch: लखनऊ छोड़कर मुलायम सिंह यादव ने क्यों नहीं की दिल्ली की राजनीति, खुद बताई थी वजह


मुलायम सिंह के दर्शन के लिए सैफई जाएंगे सीएम योगी


मुलायम सिंह का उनके पैतृक गांव में कल यानी मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए यूपी में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. सीएम योगी ने साथ ही बताया कि वह सैफई जाकर मुलायम सिंह को यूपी सरकार और राज्य की जनता की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 


ये भी पढ़ें -


Mulaym Singh Yadav: जिसने 'गोली चलवाई' और जो खिलाफ में लड़ा चुनाव, मुलायम सिंह यादव ने उनको भी दिलवाई पद-प्रतिष्ठा