(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mulayam Singh Yadav: आज सुबह 10 बजे सैफई के मेला ग्राउंड में रखा जाएगा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन करेंगे लोग
यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार आज सैफई में किया जाएगा, इसके पहले सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर सैफई के मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह 10 बजे उनके पैतृक गांव सैफई (Saifai) के मेला ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उनका कल दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुलायम सिंह का आज मेदांता अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया. पूर्व सीएम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, 'आदरणीय नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर कल सुबह 10 बजे सैफ़ई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा जाएगा. तत्पश्चात दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार होगा.'
मुलायम सिंह यादव के दर्शन को उमड़ी समर्थकों की भीड़
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सोमवार को सैफई स्थित उनके आवास लाया गया. इस दौरान घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ नजर आई. बताया जा रहा है कि सैफई में उनके आवास से दो किलोमीटर की दूरी तक जनसैलाब उमड़ा हुआ है. हर कोई अपने 'नेताजी' की एक झलक पा लेना चाहता है. समर्थक शोक में डूबे हुए हैं और उनके दर्शन के लिए इटावा और मैनपुरी से भी आ रहे हैं. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सैफई जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मुलाकात की.
Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक सफर, जानें- कुश्ती के अखाड़े का महारथी कैसे बना राजनीति का उस्ताद
2 अक्टूबर को आईसीयू में हुए थे भर्ती
सपा संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम योगी, पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद चीफ लालू प्रसाद यादव सहित अलग-अलग क्षेत्र की कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह के साथ जुड़ी अपनी पुरानी यादों को ट्विटर पर साझा किया. मुलायम सिंह कई तरह की बीमारी से ग्रस्त थे. 2 अक्टूबर को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कराया गया था.
ये भी पढ़ें -