(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mulayam Singh Yadav: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कल सैफई जाएंगे, मुलायम सिंह यादव अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई जाएंगे. उन्होंने संसद में मुलायम सिंह से जुड़ी यादें साझा कीं.
Mulayam Singh Yadav: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर शोक व्यक्त किया. वह मंगलवार को सैफई में मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. ओम बिरला, मुलायम सिंह के निधन की जानकारी मिलने पर अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के व्यस्त कार्यक्रम से जल्दी दिल्ली के लिए रवाना हुए.
देश के प्रति उनकी सेवा याद रहेगी - ओम बिरला
ओम बिरला ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'समाजवादी नेता, समाजवाद के स्तंभ, जनता के नेता मुलायम सिंह यादव हमारे बीच में नहीं रहे. मुलायम सिंह यादव जी ने समाज से वंचित, गरीब, अभावग्रस्त लोगों की मदद की, उनकी आवाज बने, उनका नेतृत्व किया. एक समाजवादी विचारधारा को जयप्रकाश नारायणजी की विचारधारा, लोहिया जी की विचारधारा को लेकर वो आगे बढ़े. उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में समाजवाद की मुखर आवाज बने. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में, देश के रक्षा मंत्री के रूप में, विभिन्न पदों पर रहते हुए देश और राष्ट्र के सेवा की उनकी सेवा हम सबको स्मरण रहेगी. जो विचार उन्होंने व्यक्त किए थे जो देश के अंदर समाजवाद को लेकर चले थे मुझे आशा है उनके अनुयायी, शुभचिंतक विचारधारा को लेकर चलेंगे.'
Mulayam Singh Yadav: कल सुबह 10 बजे सैफई के मेला ग्राउंड में रखा जाएगा मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन करेंगे लोग
तबीयत खराब होने पर भी रोज आते थे संसद
ओम बिरला ने कहा, '17वीं लोकसभा में मैं देखता था कि उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी, आयु भी ज्यादा हो गई थी लेकिन उसके बाद भी रोजाना संसद आना, संसद में देर तक बैठना संसद की कार्रवाई में हिस्सा लेना, उनके लोकतांत्रिक संस्थाओं पर अटूट विश्वास का उदाहरण था. उनका मानना था कि देश के अंदर सामाजिक आर्थिक विकास लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से संभव है इसलिए लोकतंत्र के प्रति उनके अंदर गहरी आस्था थी. मैं उनके निधन पर दुख व्यक्त करता हूं, संवेदना व्यक्त करता हूं. भगवान उनको अपने चरणों में स्थान दें. मुझे आशा है जो आवाज, समाजवाद की जो अलख, उन्होंने जलाई थी उनके अनुयायी, उनके प्रशंसक उसे आगे लेकर चलेंगे. ओम शांति.'
ये भी पढ़ें -
Ayodhya: नोएडा के रामभक्त ने भेजे गाय के गोबर से बने दीये, दीपोत्सव पर सजेगा रामलला मंदिर का परिसर