Mulayam Singh Yadav: बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के निधन पर शिवपाल सिंह यादव बोले- सत्य को स्वीकार कर पाना कठिन
पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर उनके भाई शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भी दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी.
Mulayam Singh Yadav Death News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया. सपा संरक्षक की मौत की पुष्टि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट के जरिए की. इसके बाद सपा संरक्षक के भाई शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भी दुख जताया है.
शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, "मेरे अग्रज, हम सभी के ऊर्जा के स्रोत और अभिभावक आदरणीय नेता जी अब हमारे बीच नहीं हैं. इस सत्य को स्वीकार कर पाना कठिन है. आप हमारी स्मृतियों व विचारों में सदैव जीवित रहेंगे." जबकि अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे."
Mulayam Singh Yadav Death: जानिए- किन बीमारियों से पीड़ित थे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव?
राम गोपाल यादव ने भी जताया दुख
जबकि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुलायम सिंह यादव के भाई राम गोपाल यादव ने भी ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने लिखा, "नेताजी के निधन से भारतीय राजनीति के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है. जाति, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर हर जरूरतमंद, दुखी और पीड़ित लोगों की मदद करने में नेता जी जैसा कोई दूसरा नहीं हुआ है. शतशत नमन. ओम् शांति!"
इसके अलावा सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ और संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं."
उन्होंने आगे कहा, "मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा."
ये भी पढ़ें-