(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर मायावती ने जताया शोक, कहा- 'उनका निधन अति दुखद'
पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर पर बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी दुख जताया है.
Mulayam Singh Yadav Death News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया. सपा संरक्षक की मौत की पुष्टि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट के जरिए की. वहीं सपा संरक्षक के निधन पर बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने भी दुख जताया है.
मायावती ने ट्वीट के जरिए लिखा, "समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आज निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद. उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे."
सीएम योगी और डिप्टी सीएम ने भी जताया दुख
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ और संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं."
इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दुख जताते हुए लिखा, "यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के दुखद निधन के समाचार से प्रदेश शोक में डूब गया है. यह देश की राजनीति में अपूरणीय क्षति है. इसकी भरपाई मुश्किल है. निधन पर गहरा शोक प्रकट करता हूं. भगवान से प्रार्थना है कि परिजनों/समर्थकों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें!"
इसके अलावा ब्रजेश पाठक ने शोक जताते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता श्री मुलायम सिंह यादव के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ऊँ शांति."
ये भी पढ़ें-
जब मुलायम सिंह यादव ने कहा था- लगन और मेहनत से पीएम बने हैं नरेंद्र मोदी, जानें कैसी थी BJP और प्रधानमंत्री के साथ उनकी केमेस्ट्री