Watch: सैफई पहुंचा नेता जी का पार्थिव शरीर तो फूट-फूट कर रो पड़े धर्मेंद्र, रामगोपाल भी हुए भावुक
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) पर धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) और राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) फूट-फूट कर रो पड़े.
Mulayam Singh Yadav Death: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया. उनका निधन गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में हुआ है. उन्होंने सुबह 8.16 मीनट पर अंतिम सांस ली. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सैफई (Saifai) लाया गया है. वहीं निधन के बाद जब मुलायम सिंह यादव पार्थीव शरीर सैफई पहुंचा तो धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) और राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) फूट-फूट कर रो पड़े.
मुलायम सिंह यादव का पार्थीव शरीर सोमवार दोपहर को सैफई पहुंचा. इस दौरान वहां समर्थकों की भारी भींड थी. सपा संरक्षक का पार्थिव शरीर एंबुलेंस से सैफई लाया गया. इस दौरान एंबुलेंस में सपा के पूर्व सांसद और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव बैठे हुए थे. एंबुलेंस में बैठे धर्मेंद्र यादव को फूट-फूट कर रोते हुए देखा गया. वहीं मौके पर मौजूद उनके करीबियों ने उन्हें पकड़ा और ढाढस बंधाने की कोशिश की.
UP Politics: अब यूपी में छह महीने के भीतर फिर होगा लोकसभा का उपचुनाव! ये सीट हुई खाली
राम गोपाल यादव ने क्या कहा?
इसके अलावा सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने भी मीडिया से बातचीत की. इस दौरान जब वे मीडिया से बात कर रहे थे तो भाई के मरने पर वे अपने आंसू नहीं रोक सके. सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, "उनका निधन देश की राजनीति और गरीब हुई है. उन्होंने राजनीति में आने के बाद आम लोगों के लिए राजनीति शुरू की थी."
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सोमवार को सैफई स्थित उनके आवास लाया गया. इस दौरान घर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ नजर आई. बताया जा रहा है कि सैफई में उनके आवास से दो किलोमीटर की दूरी तक जनसैलाब उमड़ा हुआ है. हर कोई अपने 'नेताजी' की एक झलक पा लेना चाहता है. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सैफई जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें-