Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के आज 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अब उनके पैतृक गांव सैफई (Saifai) लाया जा रहा है. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से भी उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इटावा के डीएम ने बताया कि मंगलवार दोपहर को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
डीएम ने बताया कब किया जाएगा अंतिम संस्कार
मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सैफई ले जाया जा रहा है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इटावा के डीएम अवनीश राय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि "हमें सूचना मिली है कि नेता जी का अंतिम संस्कार यहां किया जाएगा. प्राथमिक व्यवस्था कि लिए पुलिस और प्रशासन की टीम यहां मौजूद हैं. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हमें अंतिम संस्कार का समय कल दोपहर का दिया गया है.
सैफई में अंतिम दर्शनों के लिए उमड़े लोग
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर पहले उनके आवास पर रखा जाएगा जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और आसपास के लोग सैफई पहुंचे हैं ताकि उनके अंतिम दर्शन कर सके. मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी सरकार की तरफ से तीन दिन के राजकीय शोक का एलान किया गया है. मुलायम सिंह यादव का कल दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढे़ं-