Mulayam Singh Yadav Death News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया. वहीं सपा संरक्षक का 2012 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान का एक रोचक किस्सा याद किया जा रहा है. 


2012 में राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा था. तब वे टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ गए थे. उन्होंने ममता से अलग होकर प्रणब मुखर्जी को समर्थन दिया था. दरअसल, इस चुनाव में कांग्रेस गठबंधन यानि यूपीए के ओर से प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा गया था. जबकि ममता बनर्जी और प्रणब मुखर्जी का मानना था कि अब्दुल कलाम दोबारा से राष्ट्रपति पद के दावेदार हो सकते हैं. लेकिन आखिरी वक्त में मुलायम सिंह यादव का मन बदला और उन्होंने ममता बनर्जी का साथ छोड़ दिया. 


Mulayam Singh Yadav Death: जानिए- किन बीमारियों से पीड़ित थे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव?


सोनिया का विरोध
इसके बाद मुलायम सिंह यादव राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर प्रणब मुखर्जी के समर्थन में आ गए. मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में प्रणब मुखर्जी को ही वोट किया और उनकी जीत भी हुई. जिसके बाद प्रणब मुखर्जी देश के राष्ट्रपति बने थे. हालांकि इसके अलावा भी कई रोचक किस्से सपा संरक्षक से जुड़े हुए हैं. मुलायम सिंह यादव ने साल 1999 में कांग्रेस के सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री बनाए जाने के प्रस्ताव का भी विरोध किया था. जिसके काफी चर्चा भी होती है. 


इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने 2002 के राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार अब्दुल कलाम का समर्थन किया था. तब एनडीए उम्मीदवार अब्दुल कलाम ने जीत दर्ज की थी और वे देश के राष्ट्रपति बने थे. अब मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद एक बार फिर से इन किस्सों को याद किया जा रहा है. जिसके बाद इनकी खुब चर्चा हो रही है. 


ये भी पढ़ें-


Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?