Mulayam Singh Yadav Death: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और भारत के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज सुबह गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Meda) में निधन हो गया. उनके निधन की खबर से अयोध्या शहर में भी शोक पसर गया है. अयोध्या के साधु-संतों ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया और कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, अपने श्रीचरणों में स्थान दे. साधु-संतों ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने अपना सारा जीवन राजनीति में लगा दिया. उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है.
अयोध्या के साधु-संतों ने जताया शोक
तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने कहा कि "समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री रहे माननीय मुलायम सिंह का निधन निश्चित रूप से देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं तपस्वी छावनी से पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य भगवान से प्रार्थना करता हूं कि प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.''
वीएचपी प्रवक्ता शरद शर्मा ने कही ये बात
विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संरक्षक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे, उनका निधन कहीं ना कहीं उनके दल के लिए अपूर्ण क्षति है. हम सब मृत आत्मा के लिए, नमन करेंगे, प्रभु चरणों में वो स्थान प्राप्त करें.
Mulayam Singh Yadav Funeral: सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव अंतिम संस्कार, यूपी सरकार ने घोषित किया राजकीय शोक
महंत सत्येन्द्र दास ने भी दी श्रद्धांजलि
रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास ने कहा कि मुलायम सिंह यादव यूपी के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहे. उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेश और देश के लिए काम किया है, उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके जाने से क्षति हुई है उसकी पूर्ति करें और उनको अपने चरणों में स्थान दें. जिससे इनकी आत्मा को शांति मिले, क्योंकि बिना भगवान के आशीर्वाद के भगवान की शरण में जाने से शांति नहीं मिलती है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव सपा के संस्थापक और संरक्षक सब कुछ रहे हैं. उनके जाने के बाद जो भी पार्टी का उत्तरदायित्व निर्वहन करे, ताकि पार्टी सुचारू रूप से चल सके.
ये भी पढ़ें-