Mulayam Singh Passes Away Highlights: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचा, कल दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार
Mulayam Singh Yadav Passes Away: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंच गया है. कल दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
LIVE
Background
Mulayam Singh Yadav Death: शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट और शिंदे गुट दोनों को ही केंद्रीय चुनाव आयोग को सोमवार की दोपहर तक तीन नाम और तीन चुनाव चिन्ह के बारे में बताना है. जिनको वह आयोग के अंतरिम आदेश के लागू रहने तक अपनाना चाहते हैं. दोनों गुटों से मिली जानकारी के आधार पर केंद्र चुनाव आयोग दोनों गुटों को अलग-अलग नाम और चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा जो चुनाव आयोग के अंतिम फैसले तक जारी रहेगा. आगामी विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी दोनों गुट उसी पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ पाएंगे.
समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक है. उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. बुलेटिन के अनुसार, सपा संरक्षक का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रख रही है.
उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे गुरूद्वारे श्रीहेमकुंड साहिब के कपाट आज बंद होंगे. गुरूद्धारे के कपाट आज दोपहर 1 बजे श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इस वर्ष 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे और अब तक 2 लाख 21 हजार सिक्ख यात्री हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर दरबार साहिब में मत्था टेक चुके है. हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा समुद्र तल से 15000 फुट की ऊंचाई पर है. वहीं मौसम विभाग के पहाड़ पर रेड अलर्ट के बाद हेमकुंड साहिब में शनिवार से भारी से भारी बर्फबारी हो रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर सोमवार को लखनऊ जाएंगे. दोपहर 1.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 3 बजे कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे. 'अस्मिता का संघर्ष' का पुस्तक का विमोचन करेंगे.
Mulayam Singh Yadav
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचा
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंच गया है. कल दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
एस टी हसन मुरादाबाद से सैफई के लिए रवाना
समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन मुरादाबाद से सैफई के लिए रवाना हो गए हैं. कल मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सैफई में वो मौजूद रहेंगे.
मुलायम को श्रद्धांजलि देने सैफई जाएंगे नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार को उनके पैतृक गांव सैफई जाएंगे. जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सैफई में मौजूद रहेगा, जब पूर्व रक्षा मंत्री की अंत्येष्टि की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सदस्य दुलाल चंद्र गोस्वामी और वह खुद (त्यागी) भी होंगे.
सीएम योगी लखनऊ से सैफई रवाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से सैफई रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि मैं स्वयं श्री मुलायम सिंह यादव जी के पैतृक निवास स्थान सैफई जाकर उन्हें उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रदेश की जनता की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा.