Mulayam Singh Passes Away Highlights: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचा, कल दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार

Mulayam Singh Yadav Passes Away: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंच गया है. कल दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ABP Live Last Updated: 10 Oct 2022 06:20 PM
Mulayam Singh Yadav

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी.

मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचा

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंच गया है. कल दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

एस टी हसन मुरादाबाद से सैफई के लिए रवाना

समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन मुरादाबाद से सैफई के लिए रवाना हो गए हैं. कल मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सैफई में वो मौजूद रहेंगे.

मुलायम को श्रद्धांजलि देने सैफई जाएंगे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बुधवार को उनके पैतृक गांव सैफई जाएंगे. जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सैफई में मौजूद रहेगा, जब पूर्व रक्षा मंत्री की अंत्येष्टि की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा सदस्य दुलाल चंद्र गोस्वामी और वह खुद (त्यागी) भी होंगे.

सीएम योगी लखनऊ से सैफई रवाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से सैफई रवाना हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि मैं स्वयं श्री मुलायम सिंह यादव जी के पैतृक निवास स्थान सैफई जाकर उन्हें उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रदेश की जनता की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा.

सैफई जाएंगे सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि मैं स्वयं श्री मुलायम सिंह यादव जी के पैतृक निवास स्थान सैफई जाकर उन्हें उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रदेश की जनता की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. वे हमारी स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे.

मुलायम बहुत ही जनप्रिय नेता थे- जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ''मुलायम जी बहुत ही जनप्रिय नेता थे. सारी जिंदगी उन्होंने जनता की आवाज़ उठाई और उन्होंने सामाजिक दृष्टि से सामाजिक न्याय के लिए कार्य किया. मैं अपनी ओर से मुलायम सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.''

मुलायम सिंह यादव हमेशा गरीबों के साथ थे- मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक वरिष्ठ नेता थे जिनको हमने खोया है. वे हमेशा गरीबों के साथ थे, पिछड़े हुए लोगों के लिए वे एक मसीहा थे. वे अच्छे व्यक्तित्व वाले इंसान थे.

Mulayam Singh Yadav Death

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक ऐसे नेता थे जिन्होंने गरीबों से जुड़कर अपनी ज़िंदगी गुजारी. अभी तक के जो भी नेता रहें उनमें से मुलायम जी एक बड़ा नाम थे. दिलचस्प बात यह है कि इतनी उम्र के बावजूद वे सदन में आते और हर वक्तव्य को सुनते समझते थे.

यशपाल आर्य की आई प्रतिक्रिया

उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता यशपाल आर्य ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का उत्तर प्रदेश के विकास में बड़ा योगदान रहा. वह सही मायनों में लोकतंत्र की आवाज थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मेरी और कांग्रेस की तरफ से उनको श्रद्धांजलि. उनका जाना राजनीति में खाई है जिसका भरना मुश्किल है.

मुलायम सिंह यादव देश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ थे- फडणवीस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुलायम सिंह यादव देश के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ थे. उत्तर प्रदेश के विकास और देश की राजनीति में उनकी भूमिक रही है. पुराने समाजवादियों में उनका बड़ा नाम था. हम सबको उनके जाने का बहुत दुख है. भगवान उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे. 

नरेश उत्तम पटेल ने दी ये प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि हम लोग मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर पाकर काफी दुखी हैं और समाजवादी पार्टी उनके निधन पर शोक व्यक्त करती है. समाजवादी पार्टी उनकी आत्मा की शांति की कामना करती है. यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है.

एंबुलेंस से सैफई जाएंगे आजम खान

अब्दुल्ला आज़म ने बताया कि आजम खान बीमार हैं लेकिन फिर भी वह एम्बुलेंस से डॉक्टरों के साथ सैफ़ई पहुंचेंगे. अब्दुल्ला आज़म मुरादाबाद कोर्ट में मुकदमे की तारीख़ पर पहुंचे थे लेकिन जज के न बैठने के कारण वापस हो गए. दोनों नेता सैफई जाने की तैयारी कर रहे हैं.

इटावा के डीएम ने दी ये जानकारी

इटावा के ज़िलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि नेता जी का अंतिम संस्कार यहां किया जाएगा. प्राथमिक व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम यहां मौजूद हैं. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हमें अंतिम संस्कार का समय कल दोपहर का दिया गया है.

इस सत्य को स्वीकार कर पाना कठिन है- शिवपाल

मुलायम सिंह यादव के निधन पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ''मेरे अग्रज, हम सभी के ऊर्जा के स्रोत और अभिभावक आदरणीय नेता जी अब हमारे बीच नहीं हैं. इस सत्य को स्वीकार कर पाना कठिन है. आप हमारी स्मृतियों व विचारों में सदैव जीवित रहेंगे.''

कल सैफई जाएंगे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कल यूपी के सैफई जाएंगे.

मुलायम सिंह ने देश में समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया- लालू यादव

बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने देश में समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाया था. हमारे और उनके संबंध पारिवारिक हैं. उपमुख्यमंत्री उनके अंतिम संस्कार में जाएंगे. भगवान उनके परिवार को शक्ति दे.

राहुल गांधी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन एक बेहद दुःखद समाचार है. वो ज़मीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे. मैं श्री अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.''

मनमोहन सिंह ने अखिलेश यादव को पत्र लिखा

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को पत्र लिखा. उन्होंने लिखा, "वह उच्च सम्मान के नेता थे, जिनका हर कोई सम्मान करता था. भगवान आपको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे."

मुलायम सिंह ने यूपी की राजनीति की धारा बदल दी थी- शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुलायम सिंह यादव वरिष्ठ नेता थे, उन्होंने यूपी की राजनीति की धारा बदल दी थी. समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में उनका बेहद महत्वपूर्ण योगदान था. ज़मीन जुड़े रहकर उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा की. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

पुष्कर सिंह धामी जताया दुख

मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर लिखा, ''उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का समाचार दु:खद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.''

मनोहर लाल खट्टर ने दी ये प्रतिक्रिया

मुलायम सिंह यादव के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वह हमारे बीच में नहीं रहे इससे हमें काफी दुख है. मैं अपनी और हरियाणा सरकार की तरफ से उनके लिए भगवान से शांति की प्रार्थना करता हूं.

यह एक युग का अंत है- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ''मुलायम जी का निधन बेहद दुखद है. उनका इलाज चल रहा था सब इस आस में थे कि वे वापस इलाज करवाकर लौटेंगे लेकिन यह खबर आई. राजनीतिक दृष्टि से यह एक युग का अंत है.''

मुलायम सिंह का पार्थिव देह मेदांता अस्पताल से 1 बजे के बाद निकलेगा

मुलायम सिंह का पार्थिव देह मेदांता अस्पताल से 1 बजे के बाद निकलेगा. जानकारी के मुताबिक शव को पहले दिल्ली लाया जाएगा. यहां अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह को रखा जाएगा. इस दौरान पीएम समेत कई मंत्री श्रद्धांजलि देंगे.

मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदायी- योगी

सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा, ''उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है. उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना व शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.''

यूपी में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा

उत्तर प्रदेश सरकार की योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

मायावती ने दुख जाताया

मुलायम सिंह यादव के निधन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी दुख जाताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.''

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का निधन

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ. उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था.

आज बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

उत्तराखंड: चमोली में स्थित श्री हेमकुंड साहिब के द्वार आज सर्दी के लिए बंद हो रहे हैं. हेमकुंड साहिब में पिछले दो दिन से बर्फबारी हो रही है.

Watch: कानपुर में भारी बारिश के बाद जलभराव, सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद

उत्तर प्रदेश: कानपुर शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलजमाव हुआ. बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.





आज अहमदाबाद में 'मोदी शैक्षणिक संकुल' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भरूच और जामनगर में विभिन्न विकास कार्यक्रमों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी 'मोदी शैक्षणिक संकुल' का उद्घाटन करेंगे.

यूपी में लखनऊ और झांसी समेत 27 जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 52 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें लखनऊ, झांसी समेत 27 जिलों में रेड अलर्ट है. 

Watch: भारी बारिश के कारण बलरामपुर में बाढ़ जैसी स्थिति

उत्तर प्रदेश: लगातार भारी बारिश के कारण बलरामपुर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं.





अनंतनाग मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.  पुलिस और सुरक्षा बल द्वारा संयुक्त ऑपरेशन जारी है.

आगरा में जलभराव और खराब सड़कों से परेशान होकर लोगों बदला कॉलोनी का नाम

आगरा में जलभराव और खराब सड़कों से परेशान होकर लोगों ने कॉलोनी को नया नाम दिया है. एक स्थानीय ने बताया, "यहां गंदा पानी भरा रहता है, यहां प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही. हमने हर जगह शिकायत की, अभी तक कोई मदद नहीं मिली है."

Watch: पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भारी हिमपात

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भारी हिमपात देखने को मिला. 





Watch: अयोध्या में भारी बारिश के कारण सरयू नदी का बढ़ा जलस्तर

उत्तर प्रदेश: अयोध्या में भारी बारिश के कारण सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बता दें कि राज्य के ज्यादातर जिलों में बीते तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है.





बैकग्राउंड

Mulayam Singh Yadav Death: शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट और शिंदे गुट दोनों को ही केंद्रीय चुनाव आयोग को सोमवार की दोपहर तक तीन नाम और तीन चुनाव चिन्ह के बारे में बताना है. जिनको वह आयोग के अंतरिम आदेश के लागू रहने तक अपनाना चाहते हैं. दोनों गुटों से मिली जानकारी के आधार पर केंद्र चुनाव आयोग दोनों गुटों को अलग-अलग नाम और चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा जो चुनाव आयोग के अंतिम फैसले तक जारी रहेगा. आगामी विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी दोनों गुट उसी पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ पाएंगे.


समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक है. उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. बुलेटिन के अनुसार, सपा संरक्षक का आईसीयू में इलाज किया जा रहा है. विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रख रही है.


उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे गुरूद्वारे श्रीहेमकुंड साहिब के कपाट आज बंद होंगे. गुरूद्धारे के कपाट आज दोपहर 1 बजे श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे. इस वर्ष 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे और अब तक 2 लाख 21 हजार सिक्ख यात्री हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर दरबार साहिब में मत्था टेक चुके है. हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा समुद्र तल से 15000 फुट की ऊंचाई पर है. वहीं मौसम विभाग के पहाड़ पर रेड अलर्ट के बाद हेमकुंड साहिब में  शनिवार से भारी से भारी बर्फबारी हो रही है.


कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर सोमवार को लखनऊ जाएंगे. दोपहर 1.20 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 3 बजे कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे. 'अस्मिता का संघर्ष' का पुस्तक का विमोचन करेंगे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.