(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mulayam Singh Yadav Death: जानिए- किन बीमारियों से पीड़ित थे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव?
पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को निधन हो गया. सपा संरक्षक कई बीमारियों से पीड़ित थे.
Mulayam Singh Yadav Death: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया. सपा संरक्षक की मौत की पुष्टि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट के जरिए की. दरअसल, मुलायम सिंह यादव को बीते लंबे वक्त से कई बीमारियां थीं.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव दो अक्टूबर से ही मेदांता के आईसीयू में भर्ती थे. तब उनका बीपी और ऑक्सीजन लेवन नीचे आने लगा था. हालांकि इससे पहले ही सपा संरक्षक को कई बीमारियां थी. मुलायम सिंह को चेस्ट इंफेक्शन, सांस लेने में समस्या और यूरिन संक्रमण की भी समस्या थी. हालांकि उनकी तबीयत एक अक्टूबर को अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराए गए थे. जिसके बाद बीते आठ दिन से वे लगातार आईसीयू में ही भर्ती थे.
सपा के ट्वीट से हुई पुष्टि
लेकिन इसी बीच सोमवार की सुबह मुलायम सिंह यादव के मौत की खबर आई. सपा संरक्षक के निधन की पुष्टि समाजवादी पार्टी ने की. सपा ने ट्वीट कर लिखा, "मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे - श्री अखिलेश यादव." हालांकि मीडिया रिपोर्टस की माने तो मुलायम सिंह यादव को किडनी इन्फेक्शन की भी समस्या थी. इसके अलावा उनके फेफडे़ में भी समस्या थी, जिसके कारण सपा संरक्षक का ब्लड प्रेशर लेवल गिरने लगा था.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में 11 अक्टूबर को होगा, जहां उनका दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि इससे पहले उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद यहां पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता उनका अंतिम दर्शन करने के लिए आ सकते हैं. जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर सैफई ले जाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-