Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद सपा सांसद शफीकुर्रहमान वर्क ने कहा कि उनके गुजर जाने से जनता को बहुत तकलीफ हुई है. शफीकुर्रहमान ने कहा कि मुलायम सिंह समाज को जोड़ना चाहते थे. हम यही दुआ करते हैं कि उनके बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी लोगों को जोड़कर चलें.
पूरा परिवार समाजवादी को मजबूत करे - शफीकुर्रहमान
शफीकुर्रहमान ने कहा, ' हम यही दुआ करते हैं कि उनके बेटे अखिलेश यादव जिनके हाथ समाजवादी की कमान है, वह भी सबको जोड़कर चलें, सबको मिलाकर चलें और उनके भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी इनके साथ हैं, लेकिन शिवपाल जी से मनमुटाव है तो मैं चाहूंगा कि सारे खानदान के लोग समाजवादी को मजबूत करेंगे, सब मिलकर काम करेंगे तो इसका और अच्छा असर पड़ेगा. समाजवादी को ताकत मिलेगी. यह मेरी दिली ख्वाहिश है. यह काम हो जाए तो यह समाज के लिए भी अच्छा होगा और उनके घर के लिए भी अच्छा होगा.'
प्रैक्टिकल नेता थे मुलायम सिंह - शफीकुर्रहमान
सांसद शफीकुर्रहमान संभल से सांसद हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी में संभल के लोगों के योगदान का जिक्र करते हुए कहा, 'यह सच्चाई है कि संभल हमेशा उनके साथ रहा. किसी प्रोग्राम की जरूरत पड़ी दिल्ली में या लखनऊ में, जब भी उन्होंने कॉल कर बुलाया तो हम लोग संभल से गाड़ियां वहां पर पहुंच जाते थे और हमेशा उनका साथ दिया. मुलायम सिंह एक किसान नेता थे. वो किसानों के हमदर्द थे, उन्होंने हमेशा गरीबों का काम किया और गरीबों के काम आए. हिंदू-मुस्लिम को जोड़ने का काम किया. वह नाम के नेता नहीं बल्कि प्रैक्टिकल नेता थे, उन्होंने यह साबित करके दिखाया कि वह समाज को जोड़ना चाहते हैं हिंदुस्तान को ऊपर ले जाना चाहते हैं. आज वो दुनिया में नहीं है लेकिन उन्होंने जो काम किए हैं, जो यहां की जनता के लिए काम किया है, आज उनके गुजर जाने का लोगों को बहुत ज्यादा दुख है.'
ये भी पढ़ें -
Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव को आखिर क्यों बुलाया जाने लगा 'धरतीपुत्र'? जानें इसके पीछे की वजह