Mulayam Singh Yadav Death News: मुलायम सिंह यादव के बेटे से लेकर पोते तक, घर के ये सदस्य हैं राजनीति में सक्रिय
Mulayam Singh Yadav के परिवार में उनके भाई शिवपाल सिंह यादव और बेटे अखिलेश यादव के अलावा बहुत से लोग राजनीति में रहे. बड़ी बहू डिंपल जहां संसद तक पहुंची तो वहीं छोटी बहू अपर्णा फिलहाल BJP में हैं
मुलायम सिंह यादव, साल 1967 में पहली बार विधायक चुने गए थे और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 10 साल बाद यानी साल 1977 में पहली बार मंत्री बनने से लेकर देश के रक्षा मंत्री पद पर आसीन रह चुके मुलायम सिंह यादव लोकदल, लोकदल (ब) और जनता दल, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 1991 में मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उन्होंने साल 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की और साल 2016 तक उसके अध्यक्ष रहे. साल 2016 के बाद मुलायम सिंह यादव सपा के संरक्षक बन गए और जिम्मेदारी अखिलेश यादव ने संभाल ली. हालांकि उनके छोटे बेटे प्रतीक यादव राजनीति में नहीं हैं.
मुलायम के परिवार में उनके भाई शिवपाल सिंह यादव और बेटे अखिलेश यादव के अलावा बहुत से लोग राजनीति में रहे.
बड़ी बहू डिंपल जहां संसद तक पहुंची तो वहीं छोटी बहू अपर्णा यादव फिलहाल भारतीय जनता पार्टी में हैं. आइए हम आपको मुलायम कुनबे के उन सदस्यों के बारे में बताते हैं जो राजनीति में सक्रिय रूप से हैं
- बड़े बेटे अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, विधायक मैनपुरी के करहल से विधायक और फिलहाल यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
- बहू डिंपल यादव कन्नौज से पूर्व सांसद रह चुकी हैं.
- बहू अपर्णा यादव साल 2017 में विधानसभा चुनाव हारीं और फिलहाल बीजेपी में हैं.
- भाई शिवपाल सिंह यादव जसवंत नगर से सपा के विधायक और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष हैं.
- चचेरे भाई रामगोपाल यादव , राज्यसभा सांसद हैं.
- रामगोपाल के बेटे यानी मुलायम के भतीजे अक्षय यादव फिरोजाबाद से पूर्व सांसद रह चुके हैं.
- भतीजे धर्मेंद्र यादव बदायूं से पूर्व सांसद रह चुके हैं.
- अनुराग यादव साल 2017 में सरोजनी नगर से चुनाव हार गए थे.
- मुलायम के पोते तेज प्रताप यादव मैनपुरी से पूर्व सांसद रह चुके हैं.
- भतीजे अभिषेक यादव उर्फ अंशुल यादव फिलहाल इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.