(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mulayam Singh Yadav Funeral: 'उनके साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते थे', मुलायम सिंह को याद कर बोले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि उनके साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते थे. राजनाथ सिंह आज मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार पर सैफई पहुंचे थे.
Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के अंतिम संस्कार में शामिल होने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मंगलवार को यूपी के सैफई पहुंचे. यहां उन्होंने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी. वहीं पत्रकारों से बातचीत में अपने और मुलायम सिंह के संबंध पर भी बात की.
मुलायम से हमारे अच्छे रिश्ते - राजनाथ
राजनाथ सिंह ने कहा, 'मुलायम सिंह यादव से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते थे. मुलायम सिंह जी को धरती से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था. उनके जाने से भारत की राजनीति को बहुत बड़ी क्षति हुई है.' पूर्व सीएम मुलायम सिंह के सभी पार्टियों के नेताओं से मधुर संबंध रहे हैं और यही वजह है कि उनके अंतिम संस्कार के मौके पर विरोधी दल के नेता भी पहुंचे. राजनाथ सिंह के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सांसद मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी, यूपी के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. सभी मुलायम सिंह के बेटे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को ढांढस बंधाते दिखे.
बड़ी संख्या में तैनात किए गए थे सुरक्षाकर्मी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मीडिया से बातचीत में कहा, ' जिन्होंने (मुलायम सिंह यादव) समाज में एक लंबे समय तक सामाजिक और राजनीतिक जीवन में जनता का विश्वास और भरोसा जीता. उनके जाने से आज देश दुखी है.' मुलायम सिंह का आज सैफई में अंतिम संस्कार कर दिया गया. बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान उनके समर्थक नेताजी अमर रहे का नारा लगाते रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.
ये भी पढ़ें -
Mulayam Singh Yadav Death: जब शहीद जवानों के लिए पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने लिया था ऐतिहासिक फैसला