लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को एक निजी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीका लगवाया. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ' आज पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाया.'
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने एक ट्वीट के जरिये मुलायम सिंह यादव की फोटो ट्वीट करते हुये लिखा कि, मुलायम सिंह जी ने भाजपा की वैक्सीन लगवा ली. अब वो भाजपा का प्रचार कर रहे हैं या अपने पुत्र द्वारा फैलाये गये भ्रम को तोड़ रहे हैं. बीजेपी ने इस ट्वीट के जरिये अखिलेश पर तंज कसा.
गौरतलब है कि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यदव ने कोरोना वैक्सीनेशन लगावाने से इंकार कर दिया था. साथ ही उन्होंने इस वैक्सीन पर संदेह जताते हुये इसे बीजेपी की वैक्सीन बताया था. इसके अलावा वैक्सीनेशन को लेकर अखिलेश यादव व बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंगी छिड़ गई थी.
ये भी पढ़ें.
यूपी: कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर योगी का ट्रिपल टी फॉर्मूला, सामने आए 1 हजार से भी कम मामले