Mulayam Singh Yadav Health: साथ दिखे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल
मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव को मेदांता अस्पताल में एकसाथ देखा गया. चाचा-भतीजे को अस्पताल के एक कमरे में साथ देखा गया है.
![Mulayam Singh Yadav Health: साथ दिखे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल Mulayam Singh Yadav Health akhilesh yadav and shivpal singh yadav were seen together in medanta hospital Mulayam Singh Yadav Health: साथ दिखे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/004072fc56077a93b14e8c687c8963c81665061131688490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत बिगड़ने के बाद पहली बार चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को एक साथ देखा गया है. दोनों को मेदांता अस्पताल में एक कमरे में बैठे हुए देखा गया. मुलायम की तबीयत बिगड़ने के बाद अखिलेश यादव लगातार अस्पताल में मौजूद हैं जबकि शिवपाल यादव भी भाई का हालचाल लेने पहुंच रहे हैं. बता दें कि सपा से गठबंधन समाप्त होने के बाद शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच तल्खी काफी बढ़ गई है, लेकिन आज पारिवारिक समस्या के बीच उन्हें साथ देखा गया.
दीपेंद्र हुड्डा आज पहुंचे मेदांता अस्पताल
चाचा-भतीजे के साथ बैठी हुई एक तस्वीर सामने आई है. दरअसल, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने के लिए मेदांता अस्पताल पंहुचे थे, उस वक्त शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव भी एक ही कमरे में बैठे दिखे. मुलायम की तबीयत बिगड़ने के बाद से अलग-अलग पार्टियों के नेता अस्पताल का दौरा कर चुके हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अखिलेश को फोन कर उनके पिता का हाल जाना है.
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का 50 फीसदी से ज्यादा काम पूरा होने के करीब, CM योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी
मुलायम सिंह की हालत बनी हुई है नाजुक
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, सपा सांसद एसटी हसन, राजद चीफ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, मुलायम सिंह का हालचाल लेने मेदांता गए थे. लालू यादव, मुलायम सिंह के रिश्तेदार भी हैं. सपा के कार्य़कर्ता लगातार अस्पताल का दौरा कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ कार्यकर्ताओं ने आज अखिलेश यादव से मुलाकात की और उनको देखते ही रोने लगे. मुलायम सिंह यादव को बीते रविवार को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. वह यूरिन इन्फेक्शन की समस्या से पीड़ित हैं. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
ये भी पढ़ें -
Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती में दिखा राप्ती का तांडव, कई दर्जन गांव बाढ़ की आगोश में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)