(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव का ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी, जानिए- अब कैसी है हालत
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई है. यह जानकारी अस्पताल ने ताजा हेल्थ बुलेटिन में दी है.
Mulayam Singh Yadav Health: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत नाजुक बनी हुई है. अस्पताल ने आज हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) जारी करते हुए यह जानकारी दी. मेदांता अस्पताल का कहना है कि उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. वह विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में अभी भी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं.
नेताओं के अस्पताल आने का सिलसिला जारी
मुलायम सिंह यादव पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन बीते रविवार को ऑक्सीजन का स्तर गिर जाने और ब्लड प्रेशर बढ़ जाने के कारण उनकी तबीयत और बिगड़ गई थी. जिसके बाद आनन-फानन में बेटे अखिलेश यादव और बहु डिंपल यादव लखनऊ से दिल्ली आए थे. पिछले पांच दिनों से मुलायम सिंह की तबीयत वैसी ही बनी हुई है. अस्पताल में सपा के बड़े नेताओं के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला बना हुआ है. उनके अलावा विपक्षी पार्टी के नेता और सगे-संबंधी भी मेदांता अस्पताल उनका हाल-चाल लेने पहुंच रहे हैं.
Mathura News: शराब पीकर पुलिस लाइन में करने लगे थे मारपीट, मथुरा SSP ने दो सिपाहियों को किया सस्पेंड
जब अखिलेश यादव को देख रोने लगा कार्यकर्ता
आज सपा सांसद एसटी हसन ने भी मेदांता अस्पताल का दौरा किया और मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि मुलायम सिंह यादव को इस वक्त दुआओं की सख्त जरूरत है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी अस्पताल का दौरा कर चुके हैं. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अखिलेश यादव से फोन पर बात कर मुलायम सिंह का हालचाल लिया था. वहीं आज अस्पताल से भावुक कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. आज सपा के कई कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने अखिलेश यादव को देखते ही रोना शुरू कर दिया. भावुक लहजे में उन्होंने कहा, 'भैया बाबू जी को बचा लीजिए'.
ये भी पढ़ें -
Air Pollution: यूपी का ये शहर रहा देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित, AQI में अचानक हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी