UP News: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत बिगड़ने की खबर फैलते ही समाजवादियों में चिंता की लहर दौड़ गई है. अपने 'नेताजी' के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए वे सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर बताया कि उनकी हालत अभी स्थिर है. वहीं विरोधी पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने भी मुलायम सिंह की सेहत पर चिंता जताई है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
मुलायम सिंह यादव की खराब सेहत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'श्री मुलायम सिंह जी की ख़राब सेहत का समाचार प्राप्त हुआ. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' वहीं, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी चिंता जताई. उन्होने ट्वीट किया,'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई.मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'
केशव प्रसाद, ब्रजेश पाठक ने कही ये बातें
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.' उधर, राजनीतिक विचारधार के मामले में धुर-विरोधी बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य़ ने उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मिडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई,मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं.'
यह बोलीं प्रियंका गांधी
वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई, मैं प्रभु श्री राम जी से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.' प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'श्री मुलायम सिंह यादव जी की बिगड़ती सेहत के बारे में सुनकर हम सब चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'
मुलायम सिंह यादव पिछले एक महीने से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. आज ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. वह डॉ. नरेश त्रेहन और सुशीला कटारिया की देखरेख में हैं. मुलायम सिंह यूरिन इन्फेंक्शन से पीड़ित बताए जा रहे हैं. उनके तबीयत बिगड़ने की खबर सुनने के बाद उनके बेटे अखिलेश यादव, बहुएं डिंपल यादव और अपर्णा यादव उनसे मिलने दिल्ली पहुंचे.
ये भी पढ़ें -