Mulayam Singh Yadav Health Bulletin: मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद नाजुक, अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
मुलायम सिंह यादव की तबीयत आज बेहद गंभीर है. यह जानकारी मेदांता अस्पताल द्वारा जारी किए हेल्थ बुलेटिन से सामने आई है. मुलायम सिंह आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं.
Mulayam Singh Yadav Health: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बेहद नाजुक है. यह जानकारी अस्पताल द्वारा रविवार (9 अक्टूबर) को जारी की गई हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) से सामने आई है. मुलायम सिंह यूरिन इन्फेक्शन से पीड़ित हैं. बीते रविवार को ऑक्सजीन लेवल गिर जाने के कारण उन्हें अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया था.
समाजवादी पार्टी ने शेयर किया हेल्थ बुलेटिन
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.संजीव गुप्ता ने बताया, 'मुलायम सिंह यादव की तबीयत आज बेहद नाजुक है और वह जीवन रक्षाओं दवाओं पर हैं, उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक बड़ी टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है.' समाजवादी पार्टी ने अस्पताल का ये बुलेटिन शेयर किया है. पार्टी नियमित रूप से मुलायम सिंह की सेहत से जनता को अवगत करा रही है.
बीते एक सप्ताह से नाजुक बनी हुई है हालत
मुलायम सिंह यादव हालांकि पिछले एक महीने से अधिक वक्त से इस अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन बीते एक सप्ताह में उनकी सेहत में तेजी से गिरावट आई है. सपा का कहना है कि अभी उन्हें लोगों के दुआओं की जरूरत है. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद से उनके बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल में ही मौजूद हैं जबकि भाई शिवपाल सिंह यादव का अस्पताल आने-जाने का सिलसिला बना हुआ है. इनके अलावा पूर्व सीएम मुलायम सिंह के सगे-संबंधी और विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेता उनका हालचाल लेने मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
जाति व्यवस्था पर मोहन भागवत के बयान का सपा सांसद एसटी हसन ने किया समर्थन, बोले- 'बिल्कुल ठीक कहा है'