Mulayam Singh Yadav Health Live: मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में अब भी सुधार नहीं, इंटेंशिव केयर यूनिट में चल रहा इलाज
Mulayam Singh Yadav Health News Live Updates: उत्तर प्रदेश के पूर्व CM और सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
LIVE
Background
Mulayam Singh Yadav Health Live: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुलायम सिंह को कमरे से ICU में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टर लगातार मुलायम सिंह की सेहत पर नजर रख रहे हैं. इधर अखिलेश यादव लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. शिवपाल सिंह यादव भी दिल्ली में मौजूद हैं. मेदांता अस्पताल में डॉ सुशीला कटारिया की देखरेख में इलाज चल रहा है.
परिवार के लोग दिल्ली पहुंचना शुरु हो गए है. परिवार के सदस्यों का एक के बाद एक पहुंचने से ये माना जा रहा है कि उनकी हालत अच्छी नहीं है. उनकी बहू अपर्णा यादव भी लखनऊ से दिल्ली के रवाना हो गई हैं. मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल में भर्ती लंबे समय से भर्ती हैं.बीते साल भी पेट दर्द के चलते उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पिछले साल भी हुए थे बीमार
पिछले साल उन्हें पेट में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. मुलायम को पेट में सूजन और दर्द होने पर मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. जांच में पाया गया कि बड़ी आंत में समस्या है. कोलोनोस्कोपी करके आंत की सफाई की गई थी. इसके बाद सेहत में सुधार होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी थी. मेदांता अस्पताल के डॉक्टर ने बताया था कि मूत्र नली में संक्रमण का असर मुलायम सिंह के गुर्दों तक पहुंच गया. तब उन्हें देखने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा वरिष्ठ नेता और भाई शिवपाल यादव समेत परिवार के सदस्य पहुंचे थे.
बीमार होने के बाद से राजनिति में एक्टिव नहीं हैं मुलायम
बीमार होने के बाद से भी मुलायाम सिंह यादव राजनिति में एक्टिव नहीं हैं. हालांकि, यूपी चुनाव के दौरान उन्हें सपा नेताओं का उत्साहवर्धन करते देखा गया था. वहीं, अखिलेश यादव भी उनकी सेहत का खास ख्याल रखते हैं. अखिलेश समय-समय पर अपने पिता से मिलकर उनका हाल-चाल लेते रहते हैं.
मुलायम सिंह यादव के लिए मंदिरों में की जा रही प्रार्थना
समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में पूजा-अर्चना की जा रही है. लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास हनुमान मंदिर में मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के लिए सुबह से भजन-कीर्तन और प्रार्थना हो रही है. पार्टी के कार्यकर्ता मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. वाराणसी से मिली खबर के अनुसार सिंह की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए जगह-जगह पूजा-पाठ कर रहे हैं.
मुलायम सिंह की दीर्घायु के लिए दुआ
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शिवपाल सिंह यादव की पार्टी ओर से कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के दादा मियां मजार में चादर चढ़ाई और दुआ की गई. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह की दीर्घायु के लिए दुआ की और मजार पर चादर पेश की.
सपा ने किया ट्वीट
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है कि ''आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की 'क्रिटिकल केयर यूनिट' में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. नेताजी से मिलना एवं अस्पताल के अंदर जाना संभव नहीं है इसलिए आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं. नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी समय समय पर दी जाती रहेगी.''
नेताजी के स्वास्थ्य रहा सुधार, दुआओं की जरूरत- धर्मेंद्र यादव
मुलायम सिंह के स्वास्थ्य का हाल जाने मेदांता आए कार्यकर्ताओं से धर्मेंद्र यादव मिले. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नेताजी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, दुआओं की जरूरत है.
अस्पताल के अंदर जाना संभव नहीं, कृपया ना आएं- समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, "आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की 'क्रिटिकल केयर यूनिट' में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. नेताजी से मिलना और अस्पताल के अंदर जाना संभव नहीं है, इसलिए आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं. नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी समय समय पर दी जाती रहेगी."
आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की 'क्रिटिकल केयर यूनिट' में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 3, 2022
नेताजी से मिलना एवं अस्पताल के अंदर जाना संभव नहीं है इसलिए आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं।
नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी समय समय पर दी जाती रहेगी। pic.twitter.com/NBlzaNIOuu