Mulayam Singh Yadav Health: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में अब भी ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी सेहत अब भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद अखिलेश यादव लगातार अस्पताल में मौजूद हैं जबकि शिवपाल यादव भी भाई का हालचाल लेने पहुंच रहे हैं. 


मुलायम सिंह यादव की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वह पिछले 6 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों द्वारा उन्हें लगातार जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का इलाज चल रहा है, 2 अक्टूबर को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में शुक्रवार को भी गिरावट दर्ज की गई है. उनकी किडनी में तेजी से संक्रमण फैल रहा है, जिसके बाद उन्हें एडवांस सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी सेहत अब भी नाजुक बनी हुई है.


किडनी में फैला संक्रमण


हॉस्पिटल के सूत्रों के मुताबिक उनकी किडनी में संक्रमण फैल गया है, जिसकी वजह से शरीर में क्रिएटनिन लेवर बार-बार अनियंत्रित हो रहा है. ऐसे में उन्हें सामान्य डायलिसिस की जगह एडवांस सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. मुलायम सिंह के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए विभिन्न दलों के राजनेता लगातार मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं. इससे पहले आज सुबह जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव मुलायम सिंह का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें-


UP: भारी बारिश से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर धंसी सड़क, 15 फीट का गड्ढा बना, गिर गई कार


Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड में आज भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, सर्तक रहने की सलाह, पिथौरागढ़ में स्कूल बंद