Mulayam Singh Yadav Health: मुलायाम सिंह यादव के लिए दुआओं का दौर जारी, प्रसपा कार्यकर्ता मंदिर-मजार जाकर कर रहे पूजा
UP News: इटावा में प्रसपा के कार्यकर्ताओं ने मंदिर-मंदिर दीपक जलाकर नेताजी के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की. कार्यकर्ताओं ने सैय्यद बाबा के मजार पर चादर चढ़ाकर उनके लिए दुआ मांगी.
Etawah News: नेताजी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के स्वस्थ होने को लेकर हर जगह दुआएं मांगी जा रही है. लोग पूजा-पाठ करके नेताजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. नेताजी मुलायम सिंह यादव के गृह जनपद इटावा में लोग नेताजी के शीघ्र स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थनाएं और दुआएं कर रहे हैं. इटावा जनपद में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के कार्यकर्ताओं ने मंदिर-मंदिर दीपक जलाकर नेताजी के लिए प्रार्थना की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने सैय्यद बाबा के मजार पर चादर चढ़ाकर उनके लिए दुआ मांगी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे जीवन के दिन भले ही कम हो जाएं लेकिन नेताजी जल्द स्वस्थ हो जाएं.
मंदिर जाकर पूजा की
नेताजी मुलायम सिंह यादव के अपने गृह जनपद इटावा में आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इटावा के पक्का तालाब स्तिथ मंदिरों में जाकर दीपक जलाया. साथ ही नेताजी के जल्द ठीक होने की कामना की. इस दौरान प्रसपा के कार्यकर्ता हाथो में नेताजी का फोटो लेकर सबसे पहले पक्का तालाब स्तिथ गामा देवी मंदिर गए. कार्यकर्ताओं ने यहां दीपक जलाकर पूजा अर्चना किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने बजरंगबली के मंदिर पर नेताजी के लिए प्रार्थना किया. इसके बाद कार्यकर्ता भोले बाबा के मंदिर पहुंचे और वहां प्रार्थना की. अंत में कार्यकर्ता के द्वारा साईं बाबा के मंदिर पर पूजा अर्चना की गई.
मजारों पर चादर चढ़ा मांगी दुआ
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे नेताजी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कामना करते हुए भगवान से मन्नत मांगे. कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि हमारी इस जिंदगी के दिन भले ही कम हो जाएं, लेकिन नेताजी शीघ्र स्वस्थ होकर इटावा लौट आएं और हम लोगों को आशीर्वाद दें. वहीं स्टेशन रोड स्थित प्रसिद्ध सैय्यद बाबा मजार पर भी प्रसपा कार्यकर्ताओं ने चादर चढ़ा कर शीघ्र ही नेताजी के स्वास्थ्य होने की दुआ मांगी.
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का 50 फीसदी से ज्यादा काम पूरा होने के करीब, CM योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी
Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती में दिखा राप्ती का तांडव, कई दर्जन गांव बाढ़ की आगोश में