(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव से अस्पताल में मिलने पहुंचे RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बेटे तेजस्वी भी मौजूद
Mulayam Singh Yadav News: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव भी आज मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे. उऩ्होंने यहां पहुंचकर यूपी के पूर्व सीएम के स्वास्थ्य की जानकारी की.
Mulayam Singh Yadav Health: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस समय गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनसे मिलने के लिए राजनेता अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव आज मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी आज मेदांता अस्पताल पहुंचे थे और मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.
मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य अभी भी नाजुक
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत अभी भी नाजुक है. उनका इलाज हरियाणा (Haryana) स्थित गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta) में चल रहा है. अस्पताल दी गई जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव के ताजा हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के अनुसार अभी भी उनकी तबीयत नाजुक है. वह इंटेंशिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती हैं. जबकि विशेषज्ञों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है.
अस्पताल में मौजूद है मुलायम सिंह यादव का परिवार
82 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कई दिनों से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि रविवार को उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिता मुलायम के आईसीयू में शिफ्ट होने के बाद उनके बेटे अखिलेश यादव, बहू डिंपल यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे. मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर सपा ने भी ट्वीट किए. इस बुलेटिन के मुताबिक विशेषज्ञों की एक टीम यादव की स्थिति पर लगातार निगरानी रख रही है. सपा संस्थापक को सांस लेने में तकलीफ और निम्न रक्तचाप की शिकायत पर पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था.