मुलायम सिंह यादव की तबीयत में सुधार, हालत बेहतर होने के बाद ही अस्पताल से दी जाएगी छुट्टी
समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की सेहत में सुधार हो रहा है. संक्रमण की शिकायत के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
लखनऊ: पूर्व रक्षा मंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की सेहत में सुधार हो रहा है. मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बुधवार को बताया कि मुलायम की तबीयत में सुधार हो रहा है और उनकी स्थिति अब पहले से काफी बेहतर है. हालांकि, वो अभी पूरी तरह से स्वस्थ नही हैं.
बता दें कि, यादव (80) को शुक्रवार को मूत्र नली में संक्रमण की शिकायत के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी. कपूर ने इससे पहले रविवार को बताया था कि चूंकि मूत्र नली में संक्रमण का असर मुलायम सिंह के गुर्दों तक पहुंचा है लिहाजा स्थिति बेहतर होने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी. फिलहाल उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है.
हाल ही में मुलायम सिंह को देखने उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा वरिष्ठ नेता भाई शिवपाल यादव समेत परिवार के सदस्य पहुंचे थे. गुरुवार को मुलायम सिंह के पेट में दर्द और पेशाब संबंधी दिक्कत होने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यह भी पढ़ें: