Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम सिंह यादव से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, कुछ यूं बंधाया अखिलेश का ढांढस
Mulayam Singh Yadav News: भीम आर्मी के चीफ और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड चंद्रशेखर आजाद आज पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को देखने मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे.
Mulayam Singh Yadav News: भीम आर्मी के चीफ और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड चंद्रशेखर आजाद आज पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को देखने मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे. चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव से मिलकर नेताजी का हालचाल जाना और उनके स्वस्थ लाभ की कामना की.
मुलायम सिंह यादव की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. वह पिछले 6 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं. डॉक्टरों द्वारा उन्हें लगातार जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं. 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का इलाज चल रहा है, 2 अक्टूबर को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में शुक्रवार को भी गिरावट दर्ज की गई है. उनकी किडनी में तेजी से संक्रमण फैल रहा है, जिसके बाद उन्हें एडवांस सपोर्ट पर रखा गया है.
सपा ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “मेदांता अस्पताल द्वारा शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.” गौरतलब है कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को पिछले रविवार को निम्न रक्तचाप और सांस लेने में तकलीफ की समस्या गंभीर होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
किडनी में फैला संक्रमण
हॉस्पिटल के सूत्रों के मुताबिक उनकी किडनी में संक्रमण फैल गया है, जिसकी वजह से शरीर में क्रिएटनिन लेवर बार-बार अनियंत्रित हो रहा है. ऐसे में उन्हें सामान्य डायलिसिस की जगह एडवांस सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. मुलायम सिंह के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए विभिन्न दलों के राजनेता लगातार मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं. इससे पहले आज सुबह जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव मुलायम सिंह का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-
UP: भारी बारिश से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर धंसी सड़क, 15 फीट का गड्ढा बना, गिर गई कार
Uttarakhand Weather Updates: उत्तराखंड में आज भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी, सर्तक रहने की