Mulayam Singh Yadav Health News: गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालात गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर लगाता निगरानी रख रही है.  मुलायम सिंह के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है.सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद शनिवार को उन्हें भर्ती कराया गया है.पहले प्राइवेट वार्ड में रखा गया,बाद में ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया. लेकिन अब क्रिटिकल केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है.  


'नेता जी' के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने क्या कहा?
मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल ने एक बयान में कहा, ''मुलायम सिंह अभी गुड़गांव के मेदांता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.'' अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.नितिन सूद और डॉ.सुशील कटारिया की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है.


हाल चाल लेने पहुंचे नेता, समर्थकों से अस्पताल ना आने को कहा
केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल नेताजी का हाल जानने के लिए कल मेदांता अस्पताल पहुंचे थे.इसके साथ ही उनके भाई शिवपाल यादव और कुछ अन्य बड़े नेता भी अस्पताल पहुंचे.मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव, बहू डिंपल यादव रविवार को अस्पताल पहुंचे थे. सूत्रों ने बताया कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल परिसर पहुंचे और उन्हें अस्पताल नहीं आने की सलाह दी गई है.


पीएम मोदी और सीएम योगी ने भी जाना था हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव से बात कर उनके पिता का हालचाल पूछा था.सूत्रों के अनुसार मोदी ने अखिलेश यादव को आश्वासन दिया कि वह हरसंभव मदद और सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. 


देशभर में दुआओं का दौर जारी
इस बीच नेताजी के लिए मदिरों में पूजा अर्चना का दौर जारी है.  सपा कार्यकर्ता अपने नेता के लिए महा मृत्युंजय जाप भी करवा रहे है. मंदिरों में होने वाले पूजा-पाठ की तस्वीरें-वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट किए जा रहे हैं. मुलायम की सेहत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं. लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास हनुमान मंदिर में मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के लिए सुबह से भजन-कीर्तन और प्रार्थना हो रही है.पार्टी के कार्यकर्ता मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Barabanki: बाराबंकी पुलिस को मिली कामयाबी, 9 घंटे में गुमशुदा नाबालिग बहनों को किया सकुशल बरामद


Uttarakhand Politics: क्या कांग्रेस का 'हाथ' छोड़ देंगे हरीश रावत? फेसबुक पोस्ट में दिए ये संकेत