Mulayam Singh Yadav Health: अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य सुधार, बीपी और ऑक्सीजन लेवल मेंटेन
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत रविवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी. अब उनका हेल्थ अपडेट सामने आया है.
![Mulayam Singh Yadav Health: अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य सुधार, बीपी और ऑक्सीजन लेवल मेंटेन Mulayam Singh Yadav Health Update from Gurugram Medanta Hospital ICU and bp with Oxygen level maintenance Mulayam Singh Yadav Health: अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य सुधार, बीपी और ऑक्सीजन लेवल मेंटेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/67be5355df9b242ad3b3b157dae19b2c1664772482503369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mulayam Singh Yadav Health Update: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत रविवार को अचानक ज्यादा बिगड़ गई है. हालांकि वे बीते लंबे वक्त से गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती हैं. तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद मुलायम सिंह को कमरे से आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया है. अब उनका हेल्थ अपडेट सामने आया है.
मुलायम सिंह यादव का ऑक्सीजन लेवल रविवार को कम हो गया था. अब ऑक्सीजन लेवल फिर से मेंटेन हो गया है. इसके अलावा बीपी की भी समस्या थी. तब बीपी बढ़ा हुआ था, उसे भी डॉक्टरों ने मेंटेन किया है. डॉक्टरों की माने तो अब पहले से सुधार है. लेकिन अभी भी वे आईसीयू के वेंटिलेटर पर ही हैं. सुबह 11.30 बजे डॉक्टरों का पैनल उनकी जांच के लिए आएगा. इसके बाद उनके स्वास्थ्य की पूरी स्थिति का सही पता चल सकेगा.
ये भी है समस्या
वहीं मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक सूत्रों से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार उनको निमोनिया के कारण चेस्ट में काफी कंजेशन है. जबकि रविवार को मुलायम सिंह यादव को यूरीन इंफेक्शन और बीपी की भी समस्या हुई थी. हालांकि डयलिसिस को लेकर परिवार से अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. लेकिन उनकी दोनों किडनी सही ढंग से काम नहीं कर रही हैं. इसके कारण कई अंगों पर प्रभाव पड़ रहा है.
हालांकि मुलायम सिंह यादव लंबे वक्त से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन रविवार को उनके ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. वह डॉ. नरेश त्रेहन और सुशीला कटारिया की देखरेख में हैं. तब बताया गया था कि मुलायम सिंह यूरिन इन्फेंक्शन से पीड़ित बताए जा रहे हैं. उनके तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने के बाद उनके बेटे अखिलेश यादव, बहुएं डिंपल यादव और अपर्णा यादव उनसे मिलने गुरुग्राम पहुंचे.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अब्दुल्ला आजम पर ईडी फिर कसेगी शिकंजा! जौहर यूनिवर्सिटी मामले में लिया ये अहम फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)