Mulayam Singh Yadav Health: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. उनका इलाज बीते आठ दिनों यानी दो अक्टूबर से गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में चल रहा है. बीते दो अक्टूबर को उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया था.


मुलायम सिंह यादव को लेकर मेदांता अस्पताल के ओर से रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया था. जिसमें बताया गया कि मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद नाजुक है. उन्हें अब भी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती रखा गया है. वहीं मुलायम सिंह को चाहने वाले उनके प्रशंसक उनका हालचाल जानने मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं बीते आठ दिनों से अखिलेश यादव और उनका परिवार मेदांता अस्पताल और दिल्ली में मौजूद है. इस दौरान वे सपा संरक्षक को देखने आने वाले लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं. 


UP School Closed: यूपी में भारी बारिश के बाद इन जिलों में स्कूल बंद, कई जगहों पर दो दिनों की छुट्टी


समर्थक कर रहे प्रार्थना
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के समर्थक और मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर अन्य देवी स्थानों पर उनके स्वास्थ्य के ठीक होने के लिए प्रार्थना और दुआएं कर रहे हैं. जबकि अस्पताल द्वारा हर रोज दोपहर करीब दो बजे मुलायम सिंह यादव का हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाता है. वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा भी हर रोज हेल्थ बुलेटिन का अपडेट अपने ट्विटर पेज पर दिया जा रहा है. 


बता दें कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी रविवार को अस्पताल पहुंची थीं और मुलायम सिंह यादव का हाल चाल लिया. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव भी रविवार देर शाम को मेदांता अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने सपा संरक्षक का हालचाल जाना. इससे पहले अपर्णा यादव ने नवमी पर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'मां दुर्गा आदरणीय पिताजी नेताजी को शीघ्र स्वस्थ करें.'


ये भी पढ़ें-


UP Rain: यूपी में किसानों के लिए आफत बनी बारिश, फसलें बर्बाद, खेतों में गिरा गन्ना और धान, आलू सड़ने का डर