Mulayam Singh Yadav Health Updates: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत अभी भी नाजुक है. उनका इलाज हरियाणा (Haryana) स्थित गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta) में चल रहा है. अस्पताल दी गई जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव के ताजा हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के अनुसार अभी भी उनकी तबीयत नाजुक है. वह इंटेंशिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती हैं. जबकि विशेषज्ञों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है.


समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हेल्थ अपडेट बुधवार को जारी हुई है. पूर्व सीएम के हेल्थ अपडेट में बताया गया है कि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज मेदांता अस्पताल के आईसीयू में जीवन रक्षक दवाइयों के द्वारा हो रहा है. इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक व्यापक टीम वहां उनका इलाज कर रही है.


Agra Hospital Fire: आगरा के अस्पताल की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, संचालक समेत उसके परिवार के तीन की मौत


अस्पताल में मौजूद हैं ये लोग
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव अस्पताल में मौजूद हैं. इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव समेत तमाम बड़े नेता भी मौजूद हैं. जबकि मुलायम सिंह के समर्थक भी वहां पर आए हुए हैं. इसके अलावा सैफई से भी कुछ लोग अस्पताल में मौजूद हैं. 


वहीं सपा संरक्षक के हेल्थ अपडेट में मंगलवार को बताया गया था कि उन्हें सीसीयू से निकालकर आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. हालांकि मंगलवार को भी हेल्थ में कोई विशेष सुधार की बात नहीं कही गई थी. दूसरी ओर सपा द्वारा ट्वीट कर हर रोज उनका हेल्थ अपडेट जारी किया जा रहा है.


82 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कई दिनों से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि रविवार को उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिता मुलायम के आईसीयू में शिफ्ट होने के बाद उनके बेटे अखिलेश यादव, बहू डिंपल यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे थे. 


ये भी पढ़ें-


Kedarnath Dham: केदारनाथ के कपाट 27 अक्टूबर को शीतकाल के लिए होंगे बंद, दशहरे पर हुआ एलान