(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mulayam Singh Yadav Health: ऑक्सीजन की कमी से बिगड़ी मुलायम सिंह यादव की तबियत, उनके हेल्थ पर 10 बड़े अपडेट यहां जानें
मुलायम सिंह यादव को आज ऑक्सीजन की कमी के कारण मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है. उनकी तबीयत बिगड़ने पर बेटे अखिलेश यादव दिल्ली रवाना हो गए हैं.
Mulayam Singh Yadav: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को गुरुवार को मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) के आईसीयू में शिफ्ट कराया गया है. उनकी तबीयत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें देखने के लिए बेटेअखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और छोटी बहू अपर्णा यादव दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. अखिलेश कल ही दिल्ली से लौटे थे. वहीं भाई शिवपाल यादव और छोटे बेटे प्रतीक यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं.
मुलायम सिंह यादव के हेल्थ पर 10 अपडेट :
1. मुलायम सिंह यूरिन इन्फेक्शन से पीड़ित हैं.
2. उन्हें एक महीने पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
3. आज उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था.
4. उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था.
5. ऑक्सीजन लेवल कम होने और ब्लड प्रेशर बढ़ने पर ICU में शिफ्ट किया गया.
6. मेदांता अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रेहान और सुशीला कटारिया की देखरेख में इलाज हो रहा है.
7. तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार का गुरुग्राम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
8. डॉक्टर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
9. अभी हालांकि अस्पताल से कोई हेल्थ बुलेटीन जारी नहीं किया गया है.
10. यूपी के डिप्टी सीएम ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने किया ट्वीट
मुलायम सिंह की तबीयत बिगडने की खबर मिलते ही सपा नेताओं में जहां बेचैनी बढ़ गई हैं वहीं विरोधी पार्टियों के नेताओं ने भी चिंता जाहिर करते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मिडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई,मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं.'
ये भी पढ़ें -