Mulayam Singh Yadav Health Update: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सरंक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बीते कई दिनों से हालत नाजूक बताई जा रही है. वे गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta) में भर्ती हैं. यहां उनका इलाज अस्पताल के आईसीयू (ICU) में चल रहा है. अब सात दिनों के बाद सपा संरक्षक को लेकर अस्पताल से थोड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. 


मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर मेदांता अस्पताल से थोड़ी राहत की खबर सामने आई है. पिछले दो दिनों से उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. जबकि पिछले रविवार को आईसीयू में शिफ्ट करने के बाद भी अगले कुछ दिनों तक उनके ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल में लगातार गिरावट हो रही थी. लेकिन अब पिछले दो दिनों से उस पर नियंत्रण पाया गया है. हालांकि सेहत में अभी कोई सुधार नहीं है. अभी भी नेताजी की स्तिथि नाजुक बनी हुई है और उनको आईसीयू में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.


राजनाथ सिंह के अलावा BJP, BSP और कांग्रेस के इन नेताओं ने जाना मुलायम सिंह यादव का हाल


ये नेता पहुंचे अस्पताल
वहीं शुक्रवार को अस्पताल में उनका हालचाल जानने वाले लोगों का तांता लगा हुआ था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सुब्रत राय, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा, पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना है. 


सपा ने शुक्रवार को ट्वीट मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी दी. ट्वीट में लिखा, "मेदांता अस्पताल द्वारा शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है." गौरतलब है कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव की तबीयत दो अक्टूबर को अचानक ज्यादा खराब होने से बाद मेदांता अस्पातल के आईसीयू में भर्ती हुए थे. 


ये भी पढ़ें-


Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव की सेहत पर राहत भरी खबर, जानिए- अब कैसी है सपा संरक्षक की तबीयत