(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mulayam Singh Yadav Health Bulletin: मुलायम सिंह यादव की हालत बनी हुई है नाजुक, जानें- हेल्थ बुलेटिन में डॉक्टर ने क्या कहा?
यूपी के पूर्व सीएम और सपा संरक्षक मुलायम सिंह की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. मेदांता अस्पताल के डॉक्टर ने अपने नियमित हेल्थ बुलेटिन में आज यह जानकारी दी है.
Mulayam Singh Yadav Health Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की हालत नाजुक बनी हुई है. यह जानकारी शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी. मुलायम सिंह इसी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में बीते रविवार से भर्ती हैं.
अस्पताल ने दी यह जानकारी
अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.संजीव गुप्ता ने बयान जारी कर कहा, "मुलायम सिंह यादव जी की हालत अभी भी नाजुक है तथा वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं, उनका मेदांता अस्पताल के आईसीयू में विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक बड़ी टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है."
मुलायम सिंह यूरिन इन्फेक्शन से पीड़ित हैं और वह पिछले एक महीने से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. उनका ऑक्सीजन लेवल गिरने के कारण उन्हें बीते रविवार को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. उसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनके लिए प्रदेश भर में दुआओं का दौर जारी है. सपा नेता और समर्थक उनकी सलामती के लिए हवन और पूजा-पाठ कर रहे हैं.
अब तक कई बड़े नेता हालचाल लेने जा चुके हैं मेदांता
मुलायम सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद सपा के अलावा अलग-अलग पार्टियों के नेता उनका हालचाल जानने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, राजद चीफ लालू प्रसाद, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा कई नेताओं ने अस्पताल में अखिलेश यादव से मिलकर उनके पिता की सेहत की जानकारी ली है. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शुक्रवार को मेदांता अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने अखिलेश यादव से मिलकर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टरों की टीम के साथ भी बैठक की. राजनाथ सिंह ने अखिलेश यादव को केंद्र सरकार की ओर हर संभव मदद का भरोसा दिया.
ये भी पढ़ें -
Balrampur Flood: बलरामपुर में बाढ़ के बाद मची तबाही, हजारों एकड़ फसल बर्बाद, लोगों में मचा हाहाकार