UP Election 2022: समाजवादी पार्टी कार्यालय में गुरुवार को ऐसा नजारा दिखा जिसने सभी को चौंका दिया. पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव एक कार्यक्रम में मौजूद थे कि अचानक ही उनके पिता और समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव कार्यक्रम में पहुंच गए. अखिलेश ने तुरंत उठकर उनके पैर छूए. पूरा हॉल नेताजी ज़िंदाबाद के नारों से गूंज उठा. वहीं मुलायम सिंह और अखिलेश यादव ने एक मंच सांझा कर आगामी चुनाव को लेकर भी बड़ा संदेश दिया है.


समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल जनवादी पार्टी ने 16 अगस्त को बलिया से जनवादी जनक्रांति यात्रा शुरू की थी. जिसका गुरुवार को समापन हो गया. समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव अचानक पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप जागरूक हैं, इसीलिए समाजवादी पार्टी के लिए प्रयास कर रहें हैं. इसी का परिणाम है इतनी संख्या में यहां आए हैं. मुलायम सिंह ने सभी का स्वागत कर बधाई दी.


उन्होंने कहा कि आज जितने लोग आए हैं, अगर ऐसा और हॉल होता तो वो भी कम पड़ जाता. आज हॉल में बैठने, खड़े होने की जगह नहीं है, ये समाजवादी पार्टी की बहुत बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में पहली बार इतने लोग आए हैं. ये आपके प्रयास हैं. मुलायम सिंह ने 22 में साईकल की बात कही.


अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी अचानक आये सबको बधाई दी. जनवादी पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने अपनी यात्रा से सभी वर्ग के लोगों को जगाने का काम किया है. इससे पहले महान दल के केशव देव भी यात्रा पर निकले थे. जब महान दल के कार्यक्रम का समापन हुआ तो राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल भी शामिल हुए थे. आज हम और नेताजी साथ में आपके बीच बधाई देते हैं. 


पार्टी अध्यक्ष ने कहा की किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, लेकिन सिलिंडर का दाम दोगुना हो गया. जब सरसों का तेल महंगा हुआ तो केंद्र के मंत्री ने कहा कि उसमे मिलावट नहीं कर पा रहे इसलिए महंगा हुआ है. अखिलेश ने तंज किया कि सिलिंडर भी तौलते रहना वरना बीजेपी गैस भी निकाल लेगी. खाद की बोरी भी हल्की हो गयी है.


अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी के कार्यक्रम में आने से कार्यक्रम की शोभा और रौनक बढ़ गयी है. ये सोने पर सुहागा है. अखिलेश ने कहा ये यात्राएं तब तक नहीं रुकेंगी जब तक बीजेपी उत्तर प्रदेश से हट नहीं जाती है. इस मौके पर जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह चौहान भी मौजूद रहे.


इसे भी पढ़ेंः


मदरसों को सरकारी मदद दिए जाने पर HC ने उठाए सवाल, यूपी सरकार से पूछा- किस अधिकार के तहत दिया जा रहा अनुदान


Shafiqur Rahman Burke Controversial Statement: समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने गौ सरंक्षण और तालिबान को लेकर दिया विवादित बयान, जानें- क्या कहा


यह भी देखेंः