UP News: शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने लखनऊ में सपा प्रदेश मुख्यालय में तमाम जिलों से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और अपने भाषण से उनमें नया जोश भरने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और सपा की तारीफों के कसीदे गढ़े. कार्यक्रम के दौरान मुलायम सिंह अपने बेटे अखिलेश के साथ मजबूती से खड़े हुए नजर आए. 


मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना


पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि, “यह तो साफ है अब लड़ाई दो ही लोगों के बीच है समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच उत्तर प्रदेश में अब कोई नहीं है केवल समाजवादी पार्टी और बीजेपी है." उन्होंने कहा कि अब 2024 की लड़ाई के लिए तैयार रहें.



दुनिया में समाजवादी पार्टी की चर्चा है- मुलायम सिंह यादव


मुलायम सिंह ने आगे कहा कि, “आपको जानकारी होना चाहिए दुनिया में चर्चा समाजवादी पार्टी की है.  उसके बावजूद कई टिप्पणी की गई है समाजवादी पार्टी के बारे में. "  उन्होंने कहा कि,"आपकी ज़िम्मेदारी बहुत बढ़ गई है इस ज़िम्मेदारी और इस विश्वास को खोएंगे नहीं लोगों ने विश्वास किया है तो इस विश्वास पर हम अडिग होकर काम करेंगे. "



सपा सभी जातियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करती है- मुलायम सिंह


मुलायम सिंह ने कहा कि, "हम लोग ग़रीबों, किसानों, भूमिहीनों की बात करते हैं और सभी जातियों के साथ एक सम्मानजनक हमारा व्यवहार रहता है." समाजवादी पार्टी बेरोजगारी, महंगाई और अन्याय के खिलाफ लगातार संघर्षरत रही है.


बता दें कि लखनऊ में सपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम के दौरान मुलायम सिंह यादव के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद संजय लाठ, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्वमंत्री बलराम यादव सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें


Azam Khan News: आजम खान की बढ़ीं मुश्किलें, एक और मामले में रामपुर पुलिस ने बनाया आरोपी


UP Petrol Diesel Price Today: यूपी के लखनऊ, मेरठ समेत तमाम शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत, कहां मिल रहा सस्ता तेल, जानिए यहां