UP Politics: 'अखिलेश यादव सिर्फ नाम के अध्यक्ष, सारी कमान तो...' मुलायम सिंह यादव के समधी का सपा प्रमुख पर निशाना
UP News: हरिओम यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव को अपने लोगों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कराना चाहिए. रामगोपाल यादव खुद कहीं से चुनाव नहीं जीत सकते. वे सैफई से भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे.
Hariom Yadav On Akhilesh Yadav: पूर्व विधायक और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी हरिओम यादव ने समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ-साथ महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) पर निशाना साधा है. हरिओम यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव को अपने लोगों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कराना चाहिए. रामगोपाल यादव खुद कहीं से चुनाव नहीं जीत सकते. वे सैफई (Saifai) से भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे.
हरिओम यादव ने आगे कहा कि अखिलेश यादव तो केवल नाम के अध्यक्ष हैं, सारी कमान रामगोपाल यादव के पास है. शिवपाल यादव अगर बीजेपी में आ गए होते तो यहां इनका सम्मान भी होता और कहीं से सांसद भी बना दिए गए होते. सपा में उनकी बात कौन सुन रहा है. उनका चैप्टर बीजेपी में खत्म हुआ है लेकिन कभी भी शुरू हो सकता है.
'2024 के लोकसभा चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा'
गौरतलब है कि इससे पहले भी हरिओम यादव ने रामगोपाल यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि परिवार और पार्टी को अकेले चश्मा ही खत्म कर देगा. 2022 के विधानसभा चुनाव में नेताजी की वजह से सपा गठबंधन की 100 सीटें आ गई थी लेकिन 2027 के चुनाव में सपा के विधायक ढूंढे नहीं मिलेंगे. वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा का खाता भी नहीं खुलेगा.
सपा से तीन बार विधायक रह चुके हैं हरिओम यादव
बता दें कि सपा से तीन बार विधायक रहे हरिओम यादव पिछले साल यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. हरिओम यादव शिकोहाबाद से 2002 में, वहीं 2012 और 2017 में सिरसागंज सीट से विधायक रह चुके हैं. 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा ने सिरसागंज से विधायक को टिकट देने से इंकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें- Irfan Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी गैंग की बढ़ेगी मुश्किल, कानपुर पुलिस 5 और संपत्तियों को जल्द करेगी जब्त