उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की हैं. पहली शादी उन्होंने मालती देवी से की थी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव मालती देवी के ही बेटे हैं. मालती देवी के मौत के बाद मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता के साथ साल 2003 में शादी की. साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव से 20 साल छोटी हैं. एक समय साधना गुप्ता समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता हुआ करती थीं. हालांकि अब वह राजनीति से दूर रहती हैं. 


साधना गुप्ता की भी मुलायम सिंह यादव के साथ दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी साल 1986 में फर्रुखाबाद के चंद्रप्रकाश के साथ हुई थी. शादी के एक साल बाद 1987 में उनका बेटे प्रतीक यादव का जन्म हुआ था. हालांकि साधना गुप्ता और चंद्रप्रकाश की शादी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी और दोनों अलग हो गए थे. साधना गुप्ता अब लखनऊ में रहती हैं. आज की स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि साधना गुप्ता की संपत्ति कितनी है.



  • साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह ने हलफनामें के दौरान बताया था कि उनके पास 20 करोड़ 56 लाख की संपत्ति है. मुलायम सिंह ने इस हलफनामें में अपनी पत्नी साधना गुप्ता की संपत्ति का भी ब्योरा दिया था.

  • 2017-18 में साधना गुप्ता के पास 2 लाख 56 हजार की कमाई थी. मुलायम सिंह ने अपने हलफनामें में बताया था साधना गुप्ता की कमाई का जरिया होम रेंट है. 

  • साधना गुप्ता के विभिन्न बैंक अकाउंट में 28 लाख 89 हजार रुपये जमा हैं.

  • इसके अलावा साधना गुप्ता के नाम पर लखनऊ के गोमती नगर में गैर कृषि योग्य जमीन और रेजिडेशियल बिल्डिंग भी है.

  • इसके अलावा उनके पास एक टोयोटा कार भी है. ज्वैलरी के तौर पर साधना गुप्ता के पास 7.50 किलो सोना है जिसकी कीमत 2 करोड़ से अधिक है.

  • साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान साधना गुप्ता के पास केवल 34,756 रुपये थे हालांकि 2015 में ये बढ़कर 6 लाख 52 हजार रुपये हो गया था. 


यह भी पढ़ें


20 साल छोटी साधना गुप्ता को दिल दे बैठे थे Mulayam Singh, लाइमलाइट से रहती हैं दूर, जानिए सपा नेता की दूसरी पत्नी के बारे में


Mulayam Singh Yadav Family Female Members: डिंपल यादव से साधना गुप्ता तक, जानिए कहां से होती है मुलायम सिंह के परिवार की इन महिलाओं की कमाई