Uttarakhand News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव आज उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे. बद्रीनाथ धाम पहुंचे प्रतीक यादव ने ब्रह्मकपाल पहुंच कर अपने पिता मुलायम सिंह यादव और मां साधना यादव का पिंडदान किया. इस दौरान प्रतीक यादव ने बद्रीनाथ धाम पहुंच बाबा बदरी विशाल के दर्शन करने के साथ ही पूजा अर्चना भी की.


बता दें कि इन दिनों श्राद्ध पक्ष चल रहा है. जिसके चलते कई श्रद्धालू बद्रीनाथ धाम पहुंचकर अपने पितरों का पिंडदान करवा रहे हैं. इसी क्रम में मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव भी बद्रीनाथ धाम पहुंचे और अपने माता-पिता का पिंडदान कर उनका श्राद्ध किया. दरअसल मुलायम सिंह यादव के निधन को एक साल पूरा हो गया है. ऐसे में प्रतीक यादव ने बदरीनाथ आकर उनका श्राद्ध किया है. बीते साल 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था.


राजनीति से दूर रहते हैं प्रतीक यादव


फिलहाल एक ओर जहां समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव पूरी तरह से राजनीति में एक्टिव हैं. वहीं प्रतीक यादव ने राजनीति से उतनी ही दूरी बनाई है. प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव वर्तमान में बीजेपी से जुड़ी हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के साथ ही राष्ट्रीय राजनीति में अहम योगदान निभाया था. जो की तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे.


उत्तर प्रदेश के तीन बार सीएम रहे मुलायम सिंह यादव


जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक करियर काफी असरदार रहा है. वह 10 बार विधायक चुने गए और सात बार सांसद भी चुने गए. इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने में कामयाब रहे. वहीं 1996 से 1998 तक वह देश के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.


यह भी पढ़ेंः 
Haridwar: ट्यूशन टीचर ने महिला के पेंशन अकाउंट में की सेंधमारी, ऑनलाइन ठगी के तरीके से पुलिस भी हैरान