लखनऊ: कोरोना की दहशत के दौरान राजधानी के लोगों ने खुद को संक्रमण से बचाने के लिए दवाओं की इतनी खरीदारी करनी शुरू कर दी है कि मेडिकल शॉप में दवाओं का टोटा हो गया है. मेडिकल स्टोर्स में मल्टी विटामिन की गोलियां और बुखार से संबंधित दवाएं मिल ही नहीं रही हैं. जहां ऐसी दवाएं हैं भी तो ग्राहकों को एक निश्चित मात्रा में ही दी जा रही हैं, जिससे सबको दवा मिल सके.


बाजार से मल्टी विटामिन की गोलियां गायब


एबीपी गंगा ने राजधानी के मेडिकल स्टोर्स में जाकर इस बारे में जानकारी ली तो दुकान संचालकों ने दवाओं की कमी को स्वीकारा. दुकान संचालकों का कहना है कि, कोरोना संक्रमितों के लिए सबसे सशक्त रेमदेसिविर इंजेक्शन कई दिन से उपलब्ध नहीं है. कई जगह आइवरमेकटिन दवा भी नहीं मिली. बाजार से मल्टी विटामिन की गोलियां भी गायब हैं. इसी तरह सर्जिकल आइटम का भी संकट हो गया है. अमीनाबाद की न्यू मेडिसिन मार्केट के एक थोक सप्लायर का कहना है कि ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई है और सप्लाई आ नहीं रही. इसी तरह स्टीम मशीन और नेबुलाइजर की भी भारी मांग है.


ये भी पढ़ें.


Uttarakhand: महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़े महामंडलेश्वर का कोरोना से निधन, शाही स्नान में शामिल होने हरिद्वार आए थे