IIT BHU के स्टुडेंट ने मचाया धमाल, मल्टीनेशनल कंपनी से मिला सालाना 1.68 करोड़ का पैकेज
Varanasi News: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय IIT में एक छात्र को मल्टीनेशनल कंपनी ने सालाना 1.68 करोड़ का पैकेज दिया है. फिलहाल संस्थान ने छात्र और कंपनी की जानकारी शेयर नहीं की है.
BHU IIT Placement: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय IIT देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक है. यहां पढ़ने को लेकर युवाओं में एक अलग ही रुचि देखी जाती है. इसके अलावा यहां के आईआईटी जैसे संस्थानों में मल्टीनेशनल कंपनी की ओर से छात्रों को मिलने वाले लाखों करोड़ों के पैकेज भी काफी आकर्षित करते हैं. ऐसे में बीएचयू आईआईटी से मिली जानकारी के अनुसार यहां के ही एक छात्र को मल्टीनेशनल कंपनी की ओर से 1.68 करोड रुपए का सालाना पैकेज दिया गया है. हालांकि संस्थान की तरफ से छात्र से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी को साझा नहीं किया गया है.
प्री प्लेसमेंट में छात्र को 1.68 करोड रुपए का ऑफर
BHU IIT की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार 'BHU आईआईटी संस्थान के छात्र को 1.68 करोड़ का पैकेज मल्टीनेशनल कंपनी द्वारा ऑफर किया गया है, यह प्री प्लेसमेंट के तहत छात्र को पैकेज मिला है.' इसका मतलब यह है कि इंटर्न कर रहें छात्र को पढ़ाई के दौरान ही यह ऑफर मिल चुका है और पढ़ाई पूरी करने के बाद वह यह नौकरी ज्वाइन कर सकता है.
वैसे तो साल के दिसंबर महीने में मल्टीनेशनल कंपनियां BHU IIT छात्रों के कैंपस प्लेसमेंट के लिए कैंपस में आती हैं, लेकिन देश-विदेश की नाम चीन बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां समय-समय पर कैंपस में विजिट करती रहती हैं, जिसमें छात्रों को आकर्षक पैकेज ऑफर किए जाते हैं.
सुरक्षा कारण से छात्र और कंपनी का नाम उजागर नहीं
मल्टीनेशनल कंपनी द्वारा छात्र को ऑफर किए गए करोड़ों के पैकेज को लेकर जब एबीपी न्यूज ने छात्र के बारे में BHU IIT से पूछा तो उन्होंने कहा कि 'हम सुरक्षा दृष्टिकोण से छात्र और कंपनी के बारे में जानकारी साझा नहीं करते. इसके अलावा इस कैंपस प्लेसमेंट के तहत कई ऐसे भी छात्र है जिनको न्यूनतम लाखों का पैकेज भी ऑफर किया गया है.'