UP News: मुंबई (Mumbai) के कुर्ला (Kurla) में दो दिन पहले हुई बिल्डिंग हादसे (Building Collapse) में कुल 19 लोगों की मौत हुई थी. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बिल्डिंग हादसे में मरने वालों में कुछ यूपी-बिहार के भी थे. इस हादसे में मरने वालों और घायलों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख प्रकाट किया है. वहीं मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का भी एलान किया है.


सीएम योगी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार घायलों के समुचित उपचार हेतु महाराष्ट्र सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. मृतकों के अंतिम संस्कार हेतु यदि उनके परिजन शव को उत्तर प्रदेश में अपने घर लाना चाहते हैं तो उसकी समुचित व्यवस्था यूपी सरकार द्वारा की जाएगी."


UP News: Mukhtar Ansari को पंजाब जेल में मिलता था VIP ट्रीटमेंट, अब सामने आ रहे ये राज!


मुआवजे का एलान
वहीं सीएम ने पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान करते हुए कहा, "मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में मकान गिरने की दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. यूपी सरकार की तरफ से राज्य के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी."


बता दें कि मंगलवार को मुंबई स्थित कुर्ला के नाइक नगर सोसाइटी में स्थित आवासीय भवन की एक विंग आधी रात के आसपास ढह गई थी. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को फोन कर घटना के बारे में सूचित दी थी. जिसके बाद फौरन दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. दमकल विभाग ने बचाव और राहत कार्यों के लिए सात ट्रक, दो बचाव वैन और एंबुलेंस भेजीं थी. बताया जाता है कि इमारत को खाली करने के लिए लंबे समय से नोटिस दिया जा रहा था.


ये भी पढ़ें-


Lok Sabha Election 2024: अमेठी के बाद अब सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव की सीट पर BJP की नजर, जानें- क्या है रणनीति