बहराइच से जुड़े बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार, मुंबई पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
Baba Siddiqui Murder Case: मुंबई पुलिस ने इस मामले में बहराइच से दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक संदिग्ध का नाम हरीश है जबकि दूसरे नाम अनुराग कश्यप बताया जा रहा है.
Baba Siddiqui Murder: महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार यूपी के बहराइच से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं. मुंबई पुलिस ने इस मामले में बहराइच से दो लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक संदिग्ध का नाम हरीश है जबकि दूसरे नाम अनुराग कश्यप बताया जा रहा है. आरोपी हरीश की कबाड़े की दुकान पर पुणे में धर्मराज और शिवप्रसाद गौतम काम करते थे.
मंगलवार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने बहराइच के गंडारा इलाक़े में छापेमारी की, जिसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. हरीश ने इस वारदात को अंजाम देने से कुछ दिन पहले शिवप्रसाद और धर्मराज को नया मोबाइल खरीद कर दिया था. बताया जा रहा है कि हरीश को भी इस बाबा सिद्दीकी की हत्या किए जाने की पूरी जानकारी थी. दोनों संदिग्ध हत्या के मुख्य आरोपी धर्मराज कश्यप के रिश्तेदार है.
बहराइच से दो आरोपी हिरासत में लिए
बहराइच से दो आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अहम सुराग मिल सकते हैं. दूसरा आरोपी अनुराग कश्यप आरोपी धर्मराज कश्यप का भाई बताया जा रहा है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद इस हत्याकांड को लेकर और बातें भी सामने आ सकती है.
बता दें विजयादशमी के मौके पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की उनकी दफ्तर के बाहर ही गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उन्हें रात सवा नौ बजे उस वक्त निशाना बनाया जब बाबा सिद्दीकी अपने ऑफिस से बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान लोग पटाखे भी फोड़ रहे थे, इसी बीच तीन बीच तीन आरोपियों ने उन पर छह राउंड गोलियां चलाई, हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान दोनों को मारने की सुपारी ली थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. इस मामले में आरोपी जीशान, शुभा लोनकर और शिवकुमार नाम के तीन आरोपी फ़रार है.