कपिल शर्मा आजकल अपनी लाइफ का बेस्ट फेज एंजॉय कर रहे हैं। कपिल के दोस्त भी उनकी बेटी अनायरा शर्मा से मिलने आ रहे हैं। अब हाल ही में कपिल की बेटी से मिलने के लिए कॉमेडी एक्टर की मुंहबोली बहन रिया तिवारी पहुंचीं। जहां उन्होंने कपिल की बेटी को खूब प्यार किया।





आपको बता दें, कपिल शर्मा की मुंहबोली बहन ने अनायरा को फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो में कपिल की बेटी की अनायरा बेदह प्यारी और क्यूट लग रही हैं।



सामने आई फोटो में अनायरा चेक शर्ट और पीच कलर की लेगिंग में दिख रही हैं। अनायरा बुआ की गोद में मजे से लेटी दिख रही हैं। फैंस अनायरा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। रिया कपिल शर्मा को भाई मानती है। रिया ने अनायरा के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि माय लिटिल अनायरा बेबी, लव यू बेबी, वार्मेस्ट कोन्ग्रेचुलेशन कपिल भैया और गिन्नी पाभी।





बता दें कि कपिल ने गिन्नी चतरथ से साल 2018 में शादी की थी। कपिल शर्मा और पत्नी गिन्नी चतरथ ने अपने बेबी के लिए पहले से काफी तैयारियां कर ली थीं।