UP News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों के दौरान दो बयान काफी चर्चा में रहे हैं. पहले बयान शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) का था. उन्होंने योगी सरकार के बुलडोजर (Bulldozer) एक्शन पर जमकर सवाल खड़े किए, इसके अलावा मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और अतीक अहमद (Atique Ahmed) का घर गिराए जाने पर भी बयान दिया. दूसरा बयान माफिया अतीक अहमद का काफी चर्चा में रहा. जिसमें वे सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ करते दिखाई दिए. 


मुनव्वर राणा ने अपने बयान में कहा था, "अतीक अहमद के नाम भर है, अभी आप जाकर झूठ भी बोल दें कि मुनव्वर राणा का ये घर अतीक अहमद का बनवाया हुआ है तो वो भी गिरा दिया जाएगा. ये एक बहाना बना दिया गया है. ये लखनऊ में और यहां-वहां सब अतीक अहमद की ही संपत्ति हैं क्या? मुख्तार और अतीक के नाम पर मुसलमानों का घर गिरा रहे हैं."



Watch: कुशीनगर में ट्रेन के अंदर लोगों का रास्ता रोककर पढ़ी जा रही नमाज, BJP के पूर्व विधायक ने बनाया वीडियो


अतीक अहमद ने दिया था ये बयान
इसके बाद लखनऊ की कोर्ट में पेश होने आए माफिया अतीक अहमद ने सीएम योगी की तारिफ करते हुए कहा था, "योगी आदित्यनाथ एक बहादुर मुख्यमंत्री हैं. बहुत ईमानदार हैं और काफी मेहनत कर रहे हैं." इसका वीडियो भी सामने आया था. जिसके बाद कहा गया कि अब अतीक अहमद का सीएम योगी को लेकर सुर बदल गए हैं. वे राजूपाल हत्याकांड में कोर्ट में पेश हुए थे.



हालांकि इन दोनों के बयान सीधे तौर पर योगी सरकार पर थे. एक और मुनव्वर राणा ने अतीक अहमद का नाम लेकर घर गिराए जाने की आलोचना की. जबकि दूसरी ओर कोर्ट में पेश के दौरान अतीक अहमद खुद तारीफ करते दिखे. ऐसे में अब सोचने वाली बात ये है कि दोनों में सच कौन बोल रहा है. हालांकि इन दोनों के बयानों की काफी चर्चा हुई. इन दोनों का वीडियो भी काफी देखा जा रहा है. बता दें योगी सरकार के कार्यकाल में अतीक अहमद पर कार्रवाई हुई है.