UP Politics: शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) ने पहले बीजेपी (BJP) के पसमांदा (Pasmanda) सम्मेलन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. अब एक बार फिर उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और अतीक अहमद (Atique Ahmed) को लेकर बयान दिया है, जो काफी चर्चा में है. उनका ये बयान मुख्तार और अतीक के घर गिराए जाने के सवाल पर आया है.
मुनव्वर राणा ने कहा, "अतीक अहमद के नाम भर है, अभी आप जाकर झूठ भी बोल दें कि मुनव्वर राणा का ये घर अतीक अहमद का बनवाया हुआ है तो वो भी गिरा दिया जाएगा. ये एक बहाना बना दिया गया है. ये लखनऊ में और यहां-वहां सब अतीक अहमद की ही संपत्ति हैं क्या? मुख्तार और अतीक के नाम पर मुसलमानों का घर गिरा रहे हैं. आप घर गिराते क्यों हैं, स्कूल बना दीजिए, मदरसा बना दीजिए, अस्पताल बना दीजिए या फिर गरीबों के लिए घर बना दीजिए."
घर गिराने पर भी भड़के शायर
शायर ने आगे कहा, "सर्दी में इस मुल्क के हिंदू-मुसलमान सड़क पर मर जाते हैं, उनके ठहरने के लिए बना दीजिए. आप गिराने वाले कौन होते हैं, आपके बाप की दौलत है. आप इतने मकान गिरा रहे हैं तो आपका हिसाब कौन देगा. आप यहां न दें, लेकिन भगवान आपसे हिसाब लेगा. जिस दिन भगवान हिसाब लेगा उस दिन सब बराबर हो जाएगा."
उन्होंने आगे कहा, "आप देखिए अगर जीएसटी लगाकर एक-एक हजार लिया जा रहा है. फिर बाद में अगर वो पांच-पांच सौ दिया जा रहा है, तो ये हमारा ही पैसा हमे दिया जा रहा है. तब तो ये मियां की टोपी मियां के सर हुआ. आप घर से लाकर दे रहे हैं क्या. आप कहां से लाकर दे रहे हैं. ये जो घर दे रहे हैं या और काम कर रहे हैं, ये सरकार का लूटा हुआ ही माल है. वे भेदभाव ही तो कर रहे हैं, दुख तो यही है."