लखनऊ. फ्रांस की घटना को लेकर मशहूर शायर मुनव्वर राणा पर एफआईआर दर्ज हुई है और अब गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. लेकिन मुनव्वर राणा इस कार्रवाई को सच बोलने का नतीजा बता रहे हैं. एबीपी गंगा से बात करते हुए मुनव्वर राणा ने साफ कहा कि कत्ल किसी का भी हो गलत है लेकिन मैं साहित्यकार हूं, शायर हूं, सच लिखना मेरी फितरत है. आज फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी माफी मांगी तो मैंने क्या गलत कहा? साहित्यकार हमेशा सच बोलता है अगर सच बोलना गुनाह है तो मैंने गुनाह किया है.
"मैं जेल जाने को तैयार हूं, नहीं लूंगा बेल"
मुनव्वर राणा ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने की आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन करने वाली पुलिस बताए कि मेरी वजह से कहां दंगा फसाद हो गया, किस की भावनाएं आहत हुईं? मैं जेल जाने को तैयार हूं, बेल नहीं लूंगा. मैंने सालों मां सरस्वती के चरणों में बैठकर शब्दों की पूजा की है. सच लिखा है.
सरकार पर वार
एफआईआर दर्ज होने के बात भी मुनव्वर राणा ने सरकार पर हमला करना बंद नहीं किया. उन्होंने कहा सरकार ने छोटा इल्जाम लगाया है, वह तो मुझे हाथरस कांड में फंडिंग का आरोप भी लगा सकती है. विकास दुबे का सरगना और खजांची भी बता सकती है.
मुनव्वर राणा पर दर्ज हुई FIR
गौरतलब है कि फ्रांस की घटना पर विवादित बयान देने पर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है. मुनव्वर राणा के खिलाफ दर्ज एफआईआर में सामाजिक वैमनस्य फैलाने, शांति भंग करने के साथ आईटी एक्ट के उल्लंघन जैसे आरोप लगाए गए हैं. राणा पर यह एफआईआर हजरतगंज के सब इंस्पेक्टर दीपक पांडे ने दर्ज करवाई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब मुनव्वर राणा पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है.
ये भी पढ़ें.