Tabrez Rana Arrested by Police: मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) ने बेटे तबरेज राणा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. मुनव्वर राणा ने तबरेज की गिरफ्तारी के लिए आई पुलिस की टीम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मुनव्वर ने आरोप लगाया है कि जब पुलिस उनके घर तबरेज की गिरफ्तारी के लिए आई थी तो तबरेज ने ही दरवाजा खोला था. पुलिस ने घर के अंदर घुसते ही तबरेज को उसकी मां, पत्नी और बच्चों के सामने ही पीटना शुरू कर दिया. मुनव्वर ने कहा कि मेरा बेटा कहीं फरार नहीं था. उसे पुलिस ने कभी नहीं बुलाया. इसलिए वो खुद भी थाने नहीं गया. अगर पुलिस उसे बुलाती तो वो उनके पास जरूर जाता.
"हिंदुस्तान में रहने का हक अदा हो गया"
मुनव्वर ने आगे कहा कि मैंने 21 किताबें लिखी. आधे देशों में घूमा. अपने हिंदुस्तान का नाम रोशन किया और ये सलूक हुआ. हिंदुस्तान में रहने का हक अदा हो गया है. राणा ने कहा कि एक एमपी के बेटे ने खुद पर हमला करवाया तो उस एमपी को मंत्री बना दिया गया. अगर यही आरोप मेरे बेटे पर हैं तो मुझे मंत्री बना देना चाहिए. मुनव्वर ने कहा कि एक मंत्री ने मेरा एनकाउंटर कराने का बयान दिया और वो खुलेआम घूम रहा है. उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं अब न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाउंगा.
चाचा को फंसाने के आरोप में तबरेज गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने तबरेज को अपने चाचा को फंसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. तबरेज पर आरोप है कि उसने अपने चाचा को फंसाने के लिए खुद पर ही गोली चलवाई थी. सीसीटीवी फुटेज में शूटर के साथ तबरेज राणा देखे गए थे. इससे पहले, पुलिस ने बताया था कि तबरेज ने खुद पर गोली चलवाकर अपने चाचा को फंसाने के लिए पूरी साजिश रची थी. तबरेज अपने चाचा को संपत्ति विवाद में फंसाना चाहता था.
ये भी पढ़ें: